बाराबंकी: पेड़ को हटाने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक महिला की मौत

बाराबंकी। खेत में लगे पेड़ को हटाने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक 45 वर्षीय महिला की मारपीट के बाद मौत हो गई। जिसके संबंध में पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाने पर एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना फतेहपुर के खासीसराय गांव निवासी आज सुबह अपने खेत …
बाराबंकी। खेत में लगे पेड़ को हटाने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक 45 वर्षीय महिला की मारपीट के बाद मौत हो गई। जिसके संबंध में पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाने पर एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना फतेहपुर के खासीसराय गांव निवासी आज सुबह अपने खेत की मेड पर लगे पेड़ को हटवा दिया।
इसके बाद मौके पर पहुंचे पड़ोस खेत मालिक राकेश, नितेश व शिवम से मेढ़ पर लगे पेड़ को हटाने को लेकर विवाद ठन गया। धीरे-धीरे दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे निकाल लिए एक दूसरे के ऊपर हमलावर हो गए। जिसमें 45 वर्षीय राम लाली पत्नी राजेंद्र निवासी खासीसराय गंभीर रूप से घायल हो गई।
जिन्हें परिजन इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी फतेहपुर ले गए। यहां चिकित्सकों ने राम लली की हालत नाजुक देखने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां प्राथमिक उपचार में ही घायल रामलली ने दम तोड़ दिया। इस घटना से आक्रोशित एक पक्ष ने फतेहपुर थाने पर एक शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है।
यह भी पढ़ें–अयोध्या: मकान के विवाद में हुई मारपीट, बालिका समेत दो घायल