हल्द्वानी के मदरसा इशाअतुल हक से दिल्ली निवासी छात्र लापता

हल्द्वानी, अमृत विचार। मदरसे में भाई के साथ पढ़ाई कर रहा छात्र लापता हो गया। इस मामले में केस दर्ज कर बनभूलपुरा पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है। चोरगलिया रोड स्थित इशाअतुल हक मदरसे के प्रधानाचार्य मोहम्मद जाकिर खान देर रात बनभूलपुरा थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि दयालपुर करावाईनगर नार्थ …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मदरसे में भाई के साथ पढ़ाई कर रहा छात्र लापता हो गया। इस मामले में केस दर्ज कर बनभूलपुरा पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है।

चोरगलिया रोड स्थित इशाअतुल हक मदरसे के प्रधानाचार्य मोहम्मद जाकिर खान देर रात बनभूलपुरा थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि दयालपुर करावाईनगर नार्थ ईस्ट दिल्ली निवासी अहमद रजा (10) पुत्र मो.शमीम, इशाअतुल हक मदरसे में कक्षा पांच का छात्र है और वह यहां अपने भाई गुलाम-ए-मुस्तफा के साथ पढ़ता है, लेकिन 22 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया और फिर लौट कर नहीं आया। इस मामले में उसके परिजनों से भी पता किया गया, लेकिन वह घर भी नहीं पहुंचा। जिसके बाद बनभूलपुरा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी।