बरेली: शादी का झांसा देकर चार साल तक किया शारीरिक शोषण, अब शादी से मुकर रहा युवक

बरेली: शादी का झांसा देकर चार साल तक किया शारीरिक शोषण, अब शादी से मुकर रहा युवक

बरेली, अमृत विचार। देवरनिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने भोजीपुरा थान‍े के एक गांव के निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए देवरनिया पुलिस को तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार देवरनिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाना भोजीपुरा के गांव कलारा …

बरेली, अमृत विचार। देवरनिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने भोजीपुरा थान‍े के एक गांव के निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए देवरनिया पुलिस को तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार देवरनिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाना भोजीपुरा के गांव कलारा निवासी युवक हरीश पुत्र नेत्रपाल के खिलाफ देवरनिया पुलिस को एक तहरीर दी है। जिसमें युवती का आरोप है, कि आरोपी युवक हरीश ने नवंबर 2017 में उसके मोबाइल नंबर 8650419269 पर फोन किया और तभी से हरीश ने उससे बातचीत करना शुरू कर दिया। और बात दोनों के घर तक शादी तक पहुंच गयी।

जिस पर दोनों के परिजन भी शादी के लिये तैयार हो गये। वहीं युवती का आरोप है, कि इसी बीच आरोपी युवक हरीश ने उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाये और इसी बीच आरोपी युवक युवती को कई जगह अपने साथ घुमाने भी ले गया। युवती के विरोध करने पर युवक उसे शादी का वास्ता देकर चुप करा देता था। कुछ माह पूर्व आरोपी युवक ने युवती से अपना संपर्क तोड़ लिया।

उसके बाद युवती व उसके परिजन आरोपी युवक के घर गये और शादी की बात चलाई तो युवक के परिजनों ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। जिस पर युवती ने देवरनिया पुलिस को एक तहरीर देकर बताया कि लम्बे समय से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा आरोपी युवक हरीश शादी करने से मना कर रहा है। जिस पर पीड़ित युवती ने देवरनिया पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि देवरनिया पुलिस ने अभी पीड़ित युवती की तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

ये भी पढ़ें- बरेली: नशे के आदी युवक ने किया सुसाइड का प्रयास, जिला अस्पताल में भर्ती