रामपुर : बिना पंजीकरण के चलते मिले 2 क्लीनिक सील, अधिकारियों ने की कार्रवाई 

 क्षेत्रीय आयुर्वेदिक विभाग के अधिकारियों ने की कार्रवाई 

रामपुर : बिना पंजीकरण के चलते मिले 2 क्लीनिक सील, अधिकारियों ने की कार्रवाई 

क्लीनिक को सील करते कर्मचारी और खड़े नोडल अधिकारी।

रामपुर, अमृत विचार। मिलक और शहर में बिना पंजीकरण के चलते क्लीनिक सील कर दिए गए। जिसके बाद टीम  पुलिस को  कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।  जिले में धड़ल्ले से बिना पंजीकरण के अस्पताल चले रहे हैं। जिसको देखते हुए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी की टीम सक्रिय हो गई है।

डॉ. चंचल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस के साथ मिलक के ग्राम दुगनपुर स्थित शफी दवाखाने पर छापे मारी की। संचालक पंजीकरण के कागजात नहीं दिखा सका। उसके बाद टीम शहर कोतवाली क्षेत्र में  स्थित सेफ हेल्थ क्लीनिक पर छापा मारकर पंजीकरण के कागजात मांगे, तो वह नहीं दिखा सका। जिसके बाद टीम ने दोनों क्लीनक को सील कर दिया। कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। नोडल अधिकारी डॉ. चंचल सिंह ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।  

 ये भी पढ़ें : रामपुर: उद्यमियों को उम्मीद नववर्ष उद्योगों के लिए लेकर आएगा नई सौगात