शाहजहांपुर: जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद, लेखपाल और पुलिस की मौजूदगी में भिड़े दोनों पक्ष
वर्ष 2001 में जमीन की हुई थी खरीद-फरोख्त, दाखिल खारिज में लगा दी गई आपत्ति
खुटार, अमृत विचार। जमीन की खरीदफरोख्त के बाद कब्जे को लेकर चल रहा विवाद गुरुवार को उस वक्त गहरा गया, जब दूसरा पक्ष लेखपाल और पुलिस लेकर खेत पर पहुंच गया। आरोप है कि खेत में बोई गई आलू की फसल को दूसरे पक्ष ने खुदवाना शुरू कर दिया। तभी पहला पक्ष जिसने आलू की फसल बोई थी, वह भी पहुंच गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष लेखपाल और पुलिस के सामने की भिड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने बमुश्किल मामले को शांत कराया। थाने पहुंचकर एक पक्ष ने तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
क्षेत्र के गांव टाहखुर्द कलां निवासी राम औतार ने बताया कि उसने वर्ष 2001 में गांव के ही रहने वाले रामकिशोर और उनकी मां मंगरी देवी के नाम दर्ज भूमि खरीदी थी। जिसका उन्होंने बैनामा कराया था। कुछ वर्ष बाद उस भूमि का दाखिल खारिज होने से पहले ही रामकिशोर की पत्नी लक्ष्मी देवी ने उस पर अपनी आपत्ति दाखिल कर दी थी। जिस वजह से भूमि का दाखिल खारिज नहीं हो पाया, लेकिन बैनामा वाली भूमि राम औतार के कब्जे में आ गई और वह उस पर अपनी फसल की बुवाई करने लगे थे। इसको लेकर दोनों पक्ष कोर्ट चले गए और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कुछ माह पहले रामऔतार ने उक्त भूमि पर आलू की फसल बोई थी, जो अब तैयार खड़ी है। आरोप है कि खेत में रामऔतार की बोई गई आलू की फसल को विपक्षी जबरन खोदना चाहते हैं। गुरुवार को दूसरे पक्ष के लोग पुलिस और हल्का लेखपाल के साथ ही कुछ अन्य लोगों को लेकर खेत पर पहुंचे और खेत में खड़ी आलू की फसल को खोदना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी रामऔतार के परिवार की महिलाओं को हुई, तो वह मौके पर पहुंच गईं और उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया। आरोप है कि महिलाओं के विरोध करने पर रामकिशोर पक्ष के लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट शुरू कर दी। जिससे मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बन गई। मामला बिगड़ते देख मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया और कोर्ट के अग्रिम आदेशों तक आलू की फसल किसी पक्ष न खोदने की बात कही। इसी बीच दूसरा पक्ष मौका पाकर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित रामऔतार पक्ष थाने पहुंचा और मामले की तहरीर पुलिस को दी।
लेखपाल द्वारा पुलिस मांगी गई थी, जो उपलब्ध करा दी गई थी। विवाद की जानकारी नही है। मामले की जांच कराई जाएगी। -आरके रावत, इंस्पेक्टर, खुटार
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: हैवानियत...मूक-बधिर किशोरी से दुष्कर्म, विरोध करने पर पीटा