बाराबंकी में पुलिसकर्मियों को धक्का देकर तस्कर फरार, दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित

बाराबंकी में पुलिसकर्मियों को धक्का देकर तस्कर फरार, दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित
demoa image

बाराबंकी। बाराबंकी जिले में मार्फीन बरामदगी के बाद गिरफ्तार किया गया एक तस्कर पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया। इस मामले में एक दरोगा समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने यहां बताया कि सुबेहा क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी असगर अली को पुलिस ने शनिवार देर रात रतौली अंडरपास के पास गिरफ्तार किया था। उसके पास से लगभग 25 लाख रुपये मूल्य की 252 ग्राम मार्फीन बरामद की गयी थी। पुलिस ने उसे थाने लाकर हवालात में बंद कर दिया था। 

उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर अली ने लघुशंका का बहाना बनाकर खुद को लॉकअप से बाहर निकलवाया। इसी दौरान उसने होमगार्ड्स जवान विनोद पाठक को धक्का दिया और हथकड़ी समेत फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।

एसपी सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए उन्होंने रात्रिकालीन अधिकारी दरोगा शोभित शुक्ला और सिपाही फहीम अहमद को निलंबित कर दिया है। वहीं, होमगार्ड्स जवान विनोद पाठक पर भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की सिफारिश की गई है। उन्होंने बताया कि फरार तस्कर की तलाश के लिये टीमें गठित की गयी हैं। 

यह भी पढ़ें:-महाकुंभ के निमंत्रण पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- यहा आस्था का विषय है, लोग आप से आते हैं...

ताजा समाचार

कानपुर में 1.25 करोड़ की चोरी में पुलिस के हाथ खाली: 200 कैमरे खंगाले, नतीजा शून्य, पीड़ित कारोबारी एडिशनल पुलिस कमिश्नर से मिला
भारत की यात्रा पर आएंगे NSA जेक सुलिवन, समकक्ष अजीत डोभाल से करेंगे मुलाकात...इन मुद्दों पर होगी चर्चा 
सीएम ग्रिड योजना: 141 करोड़ से बनेंगी 3 और सड़कें, कानपुर में आर्य नगर से लेकर यहां तक बनेंगी सड़कें
Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोहरे में फंसीं 87 ट्रेनें, 1341 ने लौटाए टिकट, पूछताछ काउंटर पर लगी यात्रियों की भीड़
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से अजमेर दरगाह में चढाई चादर
कानपुर के बिठूर में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी: आर्टिफिशियल ज्वैलरी और 1500 रुपये की चांदी लेकर हो गए फरार