दवा के साथ दुआ भी जारी, ‘राजू’ के दोस्तों ने मांगी अरदास…जानें कैसी है हालत

कानपुर। एम्स में भर्ती प्रख्यात कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में आठवें दिन भी खास सुधार नहीं है। उन्हें होश में लाने के उन्हीं के द्वारा गधे गए हँसोड़े चरित्र संकठा, गजोधर के किस्से उन्हें सुनाए जा रहे हैं। उन्हें भेजा गया अमिताभ बच्चन का संदेश व कुछ चुनींदा डायलाग भी राजू की चंगाई का …
कानपुर। एम्स में भर्ती प्रख्यात कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में आठवें दिन भी खास सुधार नहीं है। उन्हें होश में लाने के उन्हीं के द्वारा गधे गए हँसोड़े चरित्र संकठा, गजोधर के किस्से उन्हें सुनाए जा रहे हैं। उन्हें भेजा गया अमिताभ बच्चन का संदेश व कुछ चुनींदा डायलाग भी राजू की चंगाई का सहारा हैं। इलाज के साथ ही यह ऑडियो थिरेपी भी आजमायी जा रही है।
दिल्ली के एक होटल में जिम में ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। एम्स के आईसीयू में भर्ती राजू को आठवें भी होश नहीं आया। हालत में सुधार के संकेत मिलते हैं पर फिर उनकी हालत जस की तस हो जाती है। ताज़ी रिपोर्ट के अनुसार बीते तीन दिन से उन्हें बुखार भी है। संक्रमण के खतरे के चलते उन्हें देखने आने वालों की एंट्री पर डॉक्टरों ने रोक लगा दी है।
राजू की जिगरी दोस्त व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा उनके परिजनों के हवाले से बताते हैं कि होश आने में अभी कुछ समय लगेगा। फिलहाल नली से उन्हें दूध दिया जा रहा है।
ठेठ कनपुरिया अंदाज़ में बैसवाड़ी छौंक के साथ कॉमेडी करने वाले राजू श्रीवास्तव अपने आसपास के किरदारों को प्रस्तुत करके खूब गुदगुदाते रहे हैं। 25 दिसम्बर 1963 में जन्में राजू देश के प्रसिद्ध हास्य कलाकारों की श्रेणी में आते हैं। राजू सीधे आमआदमी और रोज़मर्रा की छोटी छोटी घटनाओं पर हास्य व्यंग्य सुनाते हैं।
कानपुर के रहने वाले राजू को उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव का बड़ा स्पोर्ट रहता है। वो एक बेटा आयुष्मान श्रीवास्तव और बेटी अंतरा श्रीवास्तव के पिता हैं। उनके पिता रमेशचंद्र श्रीवास्तव उर्फ बलई काका हास्यरस के कवि थे। मां श्रीमती सरस्वती श्रीवास्तव हैं। भाई दीपू श्रीवास्तव खुद कॉमेडियन हैं। राजू शुरू में अमिताभ बच्चन की मिमिक्री किया करते थे।
कानपुर में उनके दोस्त व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा व श्याम शुक्ला उनकी सेहत के लिये लगभग रोज हवन, पूजा पाठ का आयोजन करते हैं। राजू के कनपुरिया फैंस बहुतायत में हैं।