संभल : दो घरों में नकब लगाकर नकदी व जेवर समेत लाखों का माल उड़ाया

संभल/ओबरी, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में सोमवार रात चोरों वे दो घर में नकब लगाकर लाखों का माल उड़ा लिया। गांव मलकपुर नवादा निवासी मजदूर विनीत कुमार व किसान विजेंद्र दोनों के मकान गांव में बाहरी छोर हैं। सोमवार रात दोनों परिवारों के लोग घर के आंगन में सो रहे थे। विनीत मकान की …
संभल/ओबरी, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में सोमवार रात चोरों वे दो घर में नकब लगाकर लाखों का माल उड़ा लिया। गांव मलकपुर नवादा निवासी मजदूर विनीत कुमार व किसान विजेंद्र दोनों के मकान गांव में बाहरी छोर हैं। सोमवार रात दोनों परिवारों के लोग घर के आंगन में सो रहे थे। विनीत मकान की चिनाई करके अपनी ससुराल सकतपुर गया हुआ था।
रात किसी समय चोरों ने दोनों के घरों की पिछली दीवार में नकब लगा लिया और दोनों के घरों में घुस गए। विपिन के घर में अलमारी से दस हजार की नकदी, सोने के जेवर, बर्तन, कपड़े समेत करीब पचास हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा विजेंद्र के घर से दस हजार, सोने के कुंडल, सोने की लोंग, तीन जोड़ी पायल, कूला, चेन, तीन चांदी की अंगूठी समेत करीब 60 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए।
मंगलवार सुबह दोनों परिवारों के पड़ोसियों ने उनके घरों में नकब की जानकारी दी तो पीड़ितों के होश उड़ गए। उन्होंने कमरे खोलकर देखे तो सामान बिखरा पड़ा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवारों के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। पीड़ितों ने पुलिस को चोरी के संबंध में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें:- संभल: स्वतंत्रता दिवस पर जिलेभर में शान से फहराया तिरंगा