मेरठ : शुरू हुआ गंगा महाआरती का आयोजन, प्रतिदिन रहेगा जारी

मेरठ : शुरू हुआ गंगा महाआरती का आयोजन, प्रतिदिन रहेगा जारी

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के पास हस्तिनापुर में मंगलवार को शासन और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में गंगा की महाआरती का शुभारंभ किया गया। अब से हर रोज गंगा की महाआरती की जाएगी। ऐतिहासिक नगरी के फतेहपुर प्रेम गंगा घाट पर शासन-प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र …

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के पास हस्तिनापुर में मंगलवार को शासन और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में गंगा की महाआरती का शुभारंभ किया गया। अब से हर रोज गंगा की महाआरती की जाएगी। ऐतिहासिक नगरी के फतेहपुर प्रेम गंगा घाट पर शासन-प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

गौरतलब है कि ऐतिहासिक नगरी में प्राचीन परंपरा को शुरू करने के लिए प्रियंक भारती द्वारा शासन प्रशासन के अधिकारियों से गंगा आरती की अपील की गई थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि ऐतिहासिक नगरी का गंगा से पुराना नाता रहा है और अब हस्तिनापुर में गंगा की धारा विलुप्त हो रही है अतः इसका जीर्णोद्धार कराया जाए और इसकी आरती शुरू की जाए। इसके बाद मंगलवार को शासन प्रशासन के अधिकारियों के साथ गंगा घाट पर महाआरती का आयोजन किया गया, जिसे प्रतिदिन जारी रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें –बरेली: पुलिस लाइन में हुआ मैराथन का आयोजन, कई आला अधिकारी रहे मौजूद