गौतमबुद्धनगर : यमुना में बढ़ा जलस्तर, डूबी कई गांवों की फसल
जेवर / गौतमबुद्धनगर, अमृत विचार। यमुना का बढ़ा हुआ जलस्तर कई गाँवों के लिए मुसीबत बन गया है। बढ़े हुए पानी के चलते जेवर क्षेत्र के कई गांवों की फसल पानी में डूब गई। खतरे को भांपते हुए बिजली विभाग ने रविवार को एहतियात के तौर पर डूब क्षेत्र की बिजली आपूर्ति काट दी। तहसील …
जेवर / गौतमबुद्धनगर, अमृत विचार। यमुना का बढ़ा हुआ जलस्तर कई गाँवों के लिए मुसीबत बन गया है। बढ़े हुए पानी के चलते जेवर क्षेत्र के कई गांवों की फसल पानी में डूब गई। खतरे को भांपते हुए बिजली विभाग ने रविवार को एहतियात के तौर पर डूब क्षेत्र की बिजली आपूर्ति काट दी। तहसील प्रशासन सभी बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मियों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि ओखला बैराज से पानी छोड़ने के कारण यमुना नदी में जल स्तर बढ़ गया है। जेवर क्षेत्र के गांव झुप्पा, छातंगा, पूरन नगर, शमशमनगर, कानीगढ़ी आदि गावों की पुश्ता के डूब क्षेत्र में स्थित फसल में पानी में डूब गई। जिससे ज्वार, धान व मक्का आदि की फसल में भारी नुकसान होने की आशंका है। उपजिलाधिकारी जेवर के अनुसार जेवर क्षेत्र में जनता इंटर कालेज, मेवला गोपालगढ़, झुप्पा व भाईपुर में चार बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं। तहसील परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी विशाल यादव ने बताया कि पुश्ता से आगे यमुना की ओर के डूब क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें –लखनऊ: आजादी के अमृत महोत्सव में सराबोर है यूपी पुलिस