लखनऊ: आजादी के अमृत महोत्सव में सराबोर है यूपी पुलिस

लखनऊ: आजादी के अमृत महोत्सव में सराबोर है यूपी पुलिस

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा रैली और हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में जुटा है। अमृत महोत्सव की बयार में यूपी पुलिस भी सराबोर है। रविवार को एडीजी 1090 नीरा रावत ने रूमी गेट चौकी स्थित पिंक बूथ …

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा रैली और हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में जुटा है। अमृत महोत्सव की बयार में यूपी पुलिस भी सराबोर है।

रविवार को एडीजी 1090 नीरा रावत ने रूमी गेट चौकी स्थित पिंक बूथ पर महिला पुलिसकर्मियों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डीसीपी वेस्ट, एसीपी चौक के अलावा साथ कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद था। बता दें कि राजधानी में लॉ एंड ऑर्डर को बरकरार करने के उद्देश्य से महिला सिपाहियों ने पिंक स्कूटी के साथ रूट मार्च किया। इस रूट मार्च में महिला सिपाहियों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी भी शामिल थे।

महापुरूषों की प्रतिमा पर चढ़ाए पुष्प

हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने हजरतगंज चौराहे में स्वतंत्रता दिवस की मुकम्मल तैयारियों का जायजा किया। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रगान और प्रभात फेरी की रिहर्सल का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री ने महात्मा गांधी, बीआर आंबेडकर, सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्र्यापर्ण कर राष्ट्रीय ध्वज लगाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अपील पर पूरा देश तिरंगा मय हो चुका है। राष्ट्रभक्ति की यह लहर सभी गांव, कस्बों, शहरों, सभी संस्थानों, सभी समाजो व वर्गों में दौड़ रही है।

यह भी पढ़ें:- आजादी का अमृत महोत्सव : रिश्तों की मजबूती से हर ओर उमंग और उल्लास