Har Ghar Tiranga : तिरंगे के रंग में रंगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा-विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों ने बदली प्रोफाइल फोटो

नई दिल्ली। देश आज़ादी के 75 साल पूरे कर रहा है और इस मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ का अभियान चल रहा है और इसी के तहत सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगा रहे हैं। आम जनता से लेकर …
नई दिल्ली। देश आज़ादी के 75 साल पूरे कर रहा है और इस मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ का अभियान चल रहा है और इसी के तहत सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगा रहे हैं। आम जनता से लेकर सेलेब्रिटी तक इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी इसमें पीछे नहीं हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत टीम इंडिया के अन्य स्टार्स ने अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगा लिया है।
इन क्रिकेटर्स ने भी बदली प्रोफाइल फोटो
कप्तान रोहित शर्मा ने ट्विटर की प्रोफाइल फोटो बदली, विराट कोहली ने भी ऐसा ही किया। इनके अलावा केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह समेत अन्य सभी क्रिकेटर्स ने अपनी प्रोफाइल फोटो बदली है।
खिलाड़ियों के अलावा बीसीसीआई के अधिकारी भी इस अभियान में साथ जुड़े हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपने घर पर तिरंगा फहराया और पूरे परिवार के साथ तस्वीर जारी की।
Our Tiranga, Our Pride!
Today along with my family I hoisted a tiranga at my residence. I firmly believe that it is a tribute to the courage and valour of all the brave hearts of our nation and we all should do it. #HarGharTiranga pic.twitter.com/2KH8IRKzo2
— Jay Shah (@JayShah) August 14, 2022
एशिया कप के लिए तैयारी
भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर पहुंच गई है, लेकिन टीम का पूरा फोकस एशिया कप पर है। इसकी शुरुआत 27 अगस्त को होगी। 28 को भारतीय टीम को पाकिस्तान से खेलना है। टीम के प्रमुख खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए हैं। वे 23 अगस्त को एशिया कप के लिए यूएई रवाना होंगे। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया एशिया कप में तैयारी जांचने उतरेगी।
ये भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga : ‘भाग्य है मेरा मैं एक भारतीय हूं’, एमएस धोनी ने बदली अपनी प्रोफाइल फोटो