Har Ghar Tiranga : तिरंगे के रंग में रंगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा-विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों ने बदली प्रोफाइल फोटो

Har Ghar Tiranga : तिरंगे के रंग में रंगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा-विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों ने बदली प्रोफाइल फोटो

नई दिल्ली। देश आज़ादी के 75 साल पूरे कर रहा है और इस मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ का अभियान चल रहा है और इसी के तहत सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगा रहे हैं। आम जनता से लेकर …

नई दिल्ली। देश आज़ादी के 75 साल पूरे कर रहा है और इस मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ का अभियान चल रहा है और इसी के तहत सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगा रहे हैं। आम जनता से लेकर सेलेब्रिटी तक इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी इसमें पीछे नहीं हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत टीम इंडिया के अन्य स्टार्स ने अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगा लिया है।

इन क्रिकेटर्स ने भी बदली प्रोफाइल फोटो
कप्तान रोहित शर्मा ने ट्विटर की प्रोफाइल फोटो बदली, विराट कोहली ने भी ऐसा ही किया। इनके अलावा केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह समेत अन्य सभी क्रिकेटर्स ने अपनी प्रोफाइल फोटो बदली है।

Image

खिलाड़ियों के अलावा बीसीसीआई के अधिकारी भी इस अभियान में साथ जुड़े हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपने घर पर तिरंगा फहराया और पूरे परिवार के साथ तस्वीर जारी की।

एशिया कप के लिए तैयारी
भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर पहुंच गई है, लेकिन टीम का पूरा फोकस एशिया कप पर है। इसकी शुरुआत 27 अगस्त को होगी। 28 को भारतीय टीम को पाकिस्तान से खेलना है। टीम के प्रमुख खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए हैं। वे 23 अगस्त को एशिया कप के लिए यूएई रवाना होंगे। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया एशिया कप में तैयारी जांचने उतरेगी।

ये भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga : ‘भाग्य है मेरा मैं एक भारतीय हूं’, एमएस धोनी ने बदली अपनी प्रोफाइल फोटो