मुरादाबाद : रोडवेज के बेड़े में शामिल हुईं 10 नई बसें, पंचायती राज मंत्री व नगर विधायक ने दिखाई झंडी

मुरादाबाद : रोडवेज के बेड़े में शामिल हुईं 10 नई बसें, पंचायती राज मंत्री व नगर विधायक ने दिखाई झंडी

मुरादाबाद,अमृत विचार। रोडवेज के बेड़े में 10 नई बसें शामिल हो गई हैं। रविवार को इनका विधिवत संचालन भी शुरू कर दिया गया। मुरादाबाद डिपो और पीतल नगरी डिपो से पंचायत राज मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर विधायक और एमएलसी भी मौजूद रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने नई बसों के …

मुरादाबाद,अमृत विचार। रोडवेज के बेड़े में 10 नई बसें शामिल हो गई हैं। रविवार को इनका विधिवत संचालन भी शुरू कर दिया गया। मुरादाबाद डिपो और पीतल नगरी डिपो से पंचायत राज मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर विधायक और एमएलसी भी मौजूद रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने नई बसों के सफर का आनंद भी लिया।

दिल्ली और देहरादून के यात्रियों को सुगम यात्रा देने के लिए रोडवेज ने रविवार को 10 नई बसों का संचालन शुरू कराया। मुरादाबाद डिपो के प्रभारी एआरएम सोमपाल सिंह ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर रोडवेज ने सभी 10 बसों का संचालन शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि मुरादाबाद, पीतल नगरी, रामपुर, अमरोहा और बिजनौर डिपो को दो-दो बसें मिली थीं। सभी का रविवार को विधिवत संचालन शुरू कर दिया गया। सभी बसों को उनके निर्धारत रूट पर रवाना किया गया। नई बसों का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी, नगर विधायक रितेश गुप्ता और एमएलसी डा.जयपाल सिंह व्यस्त ने किया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने कहा- 30 प्रतिशत रेलकर्मियों के जल्द प्रोन्नत होने की उम्मीद