मुरादाबाद : गुजरात की शिक्षा को राह दिखाएंगे डॉ. सचिन-अरुण, 15 से 19 अगस्त तक देंगे प्रशिक्षण

मुरादाबाद,अमृत विचार। मुरादाबाद के दो शिक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात में शिक्षा को बेहतरी की राह दिखाएंगे। उत्तर प्रदेश के राज्य विज्ञान संस्थान द्वारा डॉ. सचिन शुक्ला और डॉ. अरुण यादव को चयनित किया गया है। यह दोनों शिक्षक गुजरात के गांधीनगर में 15-19 अगस्त तक प्रशिक्षण देंगे। विज्ञान और गणित में …
मुरादाबाद,अमृत विचार। मुरादाबाद के दो शिक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात में शिक्षा को बेहतरी की राह दिखाएंगे। उत्तर प्रदेश के राज्य विज्ञान संस्थान द्वारा डॉ. सचिन शुक्ला और डॉ. अरुण यादव को चयनित किया गया है। यह दोनों शिक्षक गुजरात के गांधीनगर में 15-19 अगस्त तक प्रशिक्षण देंगे।
विज्ञान और गणित में प्रभावी कक्षा शिक्षण, बेस्ट एवं इनोवेटिव प्रैक्टिसेज, शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रयोग से उत्कृष्ठ शैक्षणिक वीडियो के माध्यम से शिक्षण पद्धति को रोचक व प्रभावी बनाने में इनके वीडियो का चयन किया गया है। इसके आधार पर दोनों शिक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश में शिक्षण कार्य को बेहतरी का मार्गदर्शन करेंगे।
डॉ. सचिन शुक्ला जिले के मूंढापांडे विकास खंड के जूनियर हाई स्कूल जैतिया सैबुल्लाहपुर में प्रधानाध्यापक हैं। उन्होने विद्यालय व जनपद स्तर पर विज्ञान व गणित को रोचक गतिविधियों, शिक्षण अधिगम सामग्री के अनुप्रयोग द्वारा विषय अवधारणा को उत्कृष्ट तरीके से पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अलाइव मीना की दुनिया किरदार अपनाकर साइंस मैथ एक्टिविटी, साइंस मिरेकल शो द्वारा रोचक विधि से शिक्षण कार्य किया है। जिसका लाभ जिले के हजारों बच्चों के साथ ही दूसरे स्कूलों के शिक्षकों को भी मिला है।
इसके लिए वह विभिन्न मंचों पर सम्मानित भी हो चुके हैं। उनके और अरुण यादव के वीडियो का चयन राज्य विज्ञान संस्थान ने किया है। जिसके आधार पर इन दोनों को आईआईटी गांधीनगर गुजरात में मास्टर ट्रेनर के रुप में विज्ञान, गणित प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। यह दोनों सेंटर फॉर क्रिएटिव लर्निंग गांधीनगर में विश्व प्रख्यात विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. मनीष जैन के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण देंगे। डॉ. सचिन शुक्ला ने बताया कि 15-19 अगस्त तक गुजरात में प्रशिक्षण देंगे। इसमें विज्ञान के रुचिकर शिक्षण पद्धति का ज्ञान गुजरात के शिक्षकों को देंगे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महाराजा अग्रसेन और कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज ने जीता फाइनल