बरेली: यात्रियों की जेब ढीली, डग्गामार वाहन चालकों की चांदी

बरेली: यात्रियों की जेब ढीली, डग्गामार वाहन चालकों की चांदी

बरेली,अमृत विचार। रक्षाबंधन पर रोडवेज बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ अधिक रही। इस दौरान डग्गामार वाहन चालकों ने यात्रियों से मनमाना किराया वसूला। जबकि कुछ माह पहले ही पुलिस और प्रशासन ने अभियान चलाकर डग्गामार वाहनों का संचालन बंद कराया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पिछले दिनों डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान भी चलाया …

बरेली,अमृत विचार। रक्षाबंधन पर रोडवेज बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ अधिक रही। इस दौरान डग्गामार वाहन चालकों ने यात्रियों से मनमाना किराया वसूला। जबकि कुछ माह पहले ही पुलिस और प्रशासन ने अभियान चलाकर डग्गामार वाहनों का संचालन बंद कराया था।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पिछले दिनों डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान भी चलाया गया था, लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए फ्री यात्रा होने पर भी डग्गामार वाहन चालकों ने जमकर चांदी काटी। मजबूरी का फायदा अवैध स्टैंड पर खड़ी होने वाले डग्गामार वाहनों ने उठाया है। दोगुने से तीन गुने रेट पर यात्रियों को उनके गंतव्य पर डग्गामार वाहन पहुंचा रहे हैं।

मुख्य रूप से सेटेलाइट, किला और चौपुला पर डग्गामार वाहनों ने अवैध रूप से स्टैंड बना लिया है। किला से रामपुर व मुरादाबाद तक की सवारियां डग्गामार बस व अन्य वाहन ले जाते हैं। चौपुला से बदायूं और सेटेलाइट पर खड़े होने वाले डग्गामार छोटे वाहन और बस शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर की सवारियां ले जाते हैं। यात्री भी रोडवेज बसों का इंतजार करने के बजाय समय बचाने के लिए इन वाहनों में यात्रा करते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: रक्षाबंधन पर भी बिजली कटौती ने लोगों को किया तंग, मुख्य अभियंता ने किया दोहना बिजली घर का निरीक्षण