बरेली: 27 को होगी हाईस्कूल, इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा, सीसीटीवी की रहेगी नजर

बरेली: 27 को होगी हाईस्कूल, इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा, सीसीटीवी की रहेगी नजर

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को होगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 630 छात्र इस परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। सचिव दिव्यकांत शुक्ला की ओर से परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश डीआईओएस को भेजे हैं। जारी पत्र के मुताबिक हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट …

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को होगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 630 छात्र इस परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। सचिव दिव्यकांत शुक्ला की ओर से परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश डीआईओएस को भेजे हैं। जारी पत्र के मुताबिक हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 8 से 11:15 बजे के बीच होगी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे के बीच होगी। परीक्षा जनपद मुख्यालयों पर जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से निर्धारित केंद्रों पर होगी।

बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर रहेगा प्रतिबंध
डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि कंपार्टमेंट परीक्षा के दौरान बोर्ड परीक्षा की तरह ही सभी व्यवस्थाएं रहेंगी। परीक्षा कक्ष में मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा अवधि में वाइस रिकार्डर, सीसीटीवी कैमरे एवं राउटर पूरी तरह से क्रियाशील रहेंगे।

प्रश्नपत्रों के रख रखाव की व्यवस्था मुख्य परीक्षा की भांति डबल लॉक युक्त आलमारी में ही की जाएगी। इसके साथ ही इन्हें सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व सह केंद्र व्यवस्थापक के समक्ष सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खोला जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा से 45 मिनट पूर्व केंद्र पर पहुंचना होगा

यह भी पढ़ें- बरेली: आर्य समाज अनाथालय में किया पौधारोपण, बच्चों को बताया तिरंगे का महत्व

ताजा समाचार

Deepika Padukone Birthday : 39 वर्ष की हुईं दीपिका पादुकोण, मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत...फिल्म 'Om Shanti Om' से बॉलीवुड में रखा कदम
कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहा हूं, ऊपर तक पकड़ है: Kanpur में युवक से लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी कागज दिखाकर ऐसे की ठगी...
अपने दिल का रखें खास ख्याल, ठंड में बढ़ रहे दिल के मरीज, जानें ये जरूरी बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का किया उद्घाटन
मुरादाबाद : खनन के पैसों के बंटवारे को लेकर भिड़े दो पक्ष, लहराए तमंचे...5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज 
कोहरे ने थामी रफ्तारः लड़खड़ाई ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, रेंग रेंग कर चलीं ट्रेनें, निरस्त हुए विमान, देखें Photos