बरेली: जल निगम खामोश, पेयजल संकट पर खाली बाल्टियों का शोर

बरेली: जल निगम खामोश, पेयजल संकट पर खाली बाल्टियों का शोर

बरेली, अमृत विचार। हार्टमन स्कूल के पास बनी कॉलोनियों में दो दिन से पेयजल संकट है। नगर निगम में जलकल विभाग के जेई व जीएम से शिकायत किए जाने के बाद भी समस्या का निदान नहीं हुआ। बुधवार को नाराज लोग हाथों में खाली बाल्टी लेकर सड़क पर आ गए। उन्होंने नगर आयुक्त के खिलाफ …

बरेली, अमृत विचार। हार्टमन स्कूल के पास बनी कॉलोनियों में दो दिन से पेयजल संकट है। नगर निगम में जलकल विभाग के जेई व जीएम से शिकायत किए जाने के बाद भी समस्या का निदान नहीं हुआ। बुधवार को नाराज लोग हाथों में खाली बाल्टी लेकर सड़क पर आ गए। उन्होंने नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि अफसर समस्या के समाधान के प्रति संजीदा नहीं हैं।

क्षेत्रीय समिति से जुड़े भाजपा नेता सौरभ जैन ने बताया कि तीन महीनों से निगम द्वारा जल की अनियमित व कम प्रेशर की सप्लाई हो रही थी लेकिन दो दिन से पानी की एक बूंद न आने से समस्या विकराल हो गई। इसके लिए जलकल विभाग के जेई से लेकर जीएम राजेश यादव से भी शिकायत की गई।

बताया कि काफी दिनों से पानी के टैंक के नीचे सप्लाई करने वाला ट्यूबवेल खराब होने से टैंक को भरा नहीं जा पा रहा है, जिससे सप्लाई व पानी का प्रेशर दोनों प्रभावित हो रहे हैं। शिकायत पर भी नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। प्रदर्शन करने वालों में जगत राम वर्मा, डॉ राजेश शर्मा, प्रकाश चंद्र सक्सेना, के अतिरिक्त ललित पटेल, शंकर दत्त पाण्डेय, गोपाल बहादुर जौहरी, शोभित सक्सेना, राम आसरे शर्मा, संजय राजपूत, मोहित गुप्ता, संजय सैनी, जोगेंद्र लाल, प्रदीप कुमार, एसके जैन, प्रकाश शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र टंडन आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: अधिवक्ता की शिकायत पर भाजपा नेता पर रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला