बरेली: अधिवक्ता की शिकायत पर भाजपा नेता पर रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला

बरेली: अधिवक्ता की शिकायत पर भाजपा नेता पर रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला

बरेली, अमृत विचार। अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने अब भाजपा नेता, उसकी पत्नी और उनके अज्ञात साथियों पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इससे पहले भाजपा नेता की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अधिवक्ता, उसकी पत्नी और उनके अज्ञात साथियों पर हमले की रिपोर्ट दर्ज की थी। बारादरी के महेंद्र …

बरेली, अमृत विचार। अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने अब भाजपा नेता, उसकी पत्नी और उनके अज्ञात साथियों पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इससे पहले भाजपा नेता की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अधिवक्ता, उसकी पत्नी और उनके अज्ञात साथियों पर हमले की रिपोर्ट दर्ज की थी।

बारादरी के महेंद्र नगर निवासी अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि मंगलवार सुबह उनकी गाड़ी पर एक गेंद आकर लगी थी। इस पर उनकी पत्नी ने घर के पास में रहने वाले भाजपा नेता प्रेम शंकर पटेल और उनकी पत्नी अन्नु सिंह से इसका विरोध किया। आरोप है कि इसपर प्रेम शंकर पटेल और उनकी पत्नी समेत तीन लोग उन पर हमलावर हो गए। वह उन्हें धमकाने लगे। साथ ही उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की गई। बाद में प्रेम शंकर पटेल ने तमंचे से उन पर फायर कर दिया। किसी तरह उनकी जान बची। पुलिस ने अधिवक्ता की शिकायत पर प्रेम शंकर पटेल, उनकी पत्नी अन्नू सिंह समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों के आरोपों की जांच कराई जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगीनीरज मलिक, इंस्पेक्टर बारादरी।

यह भी पढ़ें- बरेली: खुशखबरी…रोडवेज के साथ ई-बसों में भी मुफ्त होगी यात्रा