वाराणसी : डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने काशी विश्वनाथ धाम में किया दर्शन, जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए कही यह बात

वाराणसी : डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने काशी विश्वनाथ धाम में किया दर्शन, जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए कही यह बात

वाराणसी, अमृत विचार। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाय। डिप्टी सीएम ने बुधवार सुबह काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद आराजी लाइन ब्लॉक का निरीक्षण किया। यहां आंगनबाड़ी व स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए …

वाराणसी, अमृत विचार। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाय। डिप्टी सीएम ने बुधवार सुबह काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद आराजी लाइन ब्लॉक का निरीक्षण किया। यहां आंगनबाड़ी व स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का दीप जलाकर उद्घाटन किया।

उन्होंने उपायुक्त (स्वतः रोजगार) दिलीप कुमार सोनकर को निर्देश दिया कि यहां कैंप लगाकर गुणवत्तापरक ट्रेनिंग दी जाए। उसके बाद उपमुख्यमंत्री ने वहां मौजूद युवक मंगल दल आराजी लाइन के अध्यक्ष राम सिंह द्वारा उनका स्वागत किया गया और उन्होंने युवक मंगल दल के अध्यक्ष का निर्देश दिया कि आप यह तिरंगा हर घर घर लगवाए और तिरंगा योजना सभी जगह दिखाई दे और सभी घर तिरंगा बांटने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें –अयोध्या: गोशालाओं का हाल बेहाल, गाय के शव को कुत्ते ने नोचा, भड़के ग्रामीण