कोरोना वायरस अपडेट : नए COVID-19 केसों में 21.1 फीसदी कमी, भारत में 24 घंटे में 12,751 मामले
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के नए मामलों में 21.1 प्रतिशत की कमी देखी गई है। भारत में पिछले 24 घंटे में 12,751 मामले सामने आए जबकि 42 लोगों की मौत हुई। वहीं कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 44,174, 650 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो …
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के नए मामलों में 21.1 प्रतिशत की कमी देखी गई है। भारत में पिछले 24 घंटे में 12,751 मामले सामने आए जबकि 42 लोगों की मौत हुई। वहीं कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 44,174, 650 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 1,31,807 है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 16,412 लोग ठीक हुए। वहीं अब तक कुल 43, 516,071 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 526,772 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 31,95,034 वैक्सीनेशन हुआ।अब तक कुल 2,06,88,49,775 वैक्सीनेशन हो चुका है।
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार भी अलर्ट हो गई है। दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। दरअसल विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हालिया इजाफे का कारण लोगों का सामाजिक दूरी के नियमों के प्रति लापरवाह होना है।
दिल्ली सरकार ने इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल पालन कराने का दिशानिर्देश दिया और कोरोना प्रोटोकॉल में लापरवाही बरतने वालों के चालान काटने को कहा है। अधिकारियों के अनुसार, सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन नहीं होने की स्थिति में सरकार ने 11 जिलाधिकारियों को चालान जारी करने और अभियान बढ़ाने के निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें : Video: जाते-जाते मौज ले गए नायडू, चड्ढा से कहा- पहला प्यार ही अच्छा होता है, ठहाकों से गूंजी राज्यसभा