मुरादाबाद : छात्रों ने की अवकाश घोषित कर परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग, कुलपति को भेजा ज्ञापन

मुरादाबाद : छात्रों ने की अवकाश घोषित कर परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग, कुलपति को भेजा ज्ञापन

मुरादाबाद,अमृत विचार। सावन के अंतिम सोमवार के दिन जलाभिषेक और कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों का रुट डायवर्जन कर दिया है। इससे विश्वविद्यालय की परीक्षा देने में असुविधा को देखते हुए केजीके कॉलेज के छात्र नेता कुशल शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छह …

मुरादाबाद,अमृत विचार। सावन के अंतिम सोमवार के दिन जलाभिषेक और कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों का रुट डायवर्जन कर दिया है। इससे विश्वविद्यालय की परीक्षा देने में असुविधा को देखते हुए केजीके कॉलेज के छात्र नेता कुशल शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छह और आठ अगस्त को अवकाश घोषित कर परीक्षा तारीख बढ़ाने की मांग की।

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं इन दिनों कॉलेजों में चल रही हैं। वहीं सावन के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक में बढ़ रही भीड़ और कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार से सोमवार तक रुट डायवर्जन के चलते छात्र छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक आने जाने में असुविधा हो रही है। दूर दराज से आने वालों को परीक्षा छूटने का डर सता रहा है। इसको लेकर गुरुवार को केजीके कॉलेज के छात्र नेता कुशल शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति को संबोधित ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य को सौंपकर छह और आठ अगस्त को अवकाश घोषित कर इस दिन होने वाली परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो छात्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मांग करने वालों में संदीप कुमार, शुभम कुमार, जितेंद्र प्रताप सिंह, अनूप कुमार, मोहित कुमार, आकाश, अंकित कश्यप आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : CWG 2022 : रजत पदक से खुश नहीं हैं तूलिका मान, बोलीं-अगली बार पदक का रंग बदलना होगा

ताजा समाचार

कानपुर में अलबेला होली मेला: होरियारों का रेला, ऊंट और भैंसा ठेला, छतों से फेंके गए रंग और गुब्बारे, सड़कों पर उड़ा अबीर-गुलाल
पेटदर्द से परेशान युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर कर डाली खुद की 'सर्जरी'
बदायूं : नलकूप की लाइन डाल रहे प्राइवेट लाइनमैन की करंट से मौत
Shahjahanpur News | शाहजहांपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या! इलाके में दहशत
Kanpur में किशोर को निर्वस्त्र करके पीटा: आरोपियों ने वीडियो किया वायरल, पीड़ित की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट  
Etawah: पटना-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, तेज आवाज के साथ पत्थर शीशे से टकराए, सहमे यात्री