अब सितंबर तक खुली रहेंगी निजी शराब की दुकानें, दिल्ली सरकार ने दो महीने तक बढ़ाया लाइसेंस

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राजधानी में देशी शराब विक्रेताओं के लाइसेंस दो महीने यानी 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, नई निविदाओं को अंतिम रूप दिया जाना अभी बाकी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बीच दिल्ली सरकार द्वारा रविवार को एक महीने का विस्तार …
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राजधानी में देशी शराब विक्रेताओं के लाइसेंस दो महीने यानी 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, नई निविदाओं को अंतिम रूप दिया जाना अभी बाकी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस बीच दिल्ली सरकार द्वारा रविवार को एक महीने का विस्तार दिए जाने के बावजूद ऐसी दुकानें जिनमें भारतीय और विदेशी ब्रांड की शराब बेंची जातर हैं, वे बंद रहेंगी क्योंकि इसे अभी तक उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने मंजूरी नहीं दी है। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने शनिवार को एक आदेश जारी करके शहर की 250 से अधिक देशी शराब की दुकानों का लाइसेंस बढ़ा दिया।
ये भी पढ़ें- संजय राउत की गिरफ्तारी पर आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान, कही ये बात