संजय राउत की गिरफ्तारी पर आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान, कही ये बात

संजय राउत की गिरफ्तारी पर आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान, कही ये बात

मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत की गिरफ्तारी पर आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी और शिंदे गुट पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘ये शिवसेना को खत्म करने, महाराष्ट्र की आवाज दबाने की यह साजिश है। ये सभी के सामने है और ये जगजाहिर है।’ बता दें कि रविवार को …

मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत की गिरफ्तारी पर आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी और शिंदे गुट पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘ये शिवसेना को खत्म करने, महाराष्ट्र की आवाज दबाने की यह साजिश है। ये सभी के सामने है और ये जगजाहिर है।’

बता दें कि रविवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता संजय राउत को हिरासत में ले लिया और अपने दफ्तर ले जाकर पूछताछ की। यह पूछताछ पात्रा चॉल घोटाले से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई है।

क्या है मामला?
संजय राउत की पत्नी वर्षा और स्वप्ना के पास अलीबाग में एक जमीन थी जिसे उनके संयुक्त नाम से खरीदा गया था। ईडी को संदेह है कि स्वप्ना पाटकर के अलग रह रहे पति सुजीत पाटकर के जरिए, गिरफ्तार कारोबारी प्रवीण राउत ने पात्रा चॉल धोखाधड़ी से डायवर्ट किए गए पैसे से जमीन खरीदी थी। हालंकि, प्रवीण राउत संजय राउत के दोस्त हैं।

ये भी पढ़ें- ईडी की छापेमारी में संजय राउत के घर से मिले साढ़े 11 लाख रुपये