मुरादाबाद : अपराध नियंत्रण में फेल होने पर नपे दो थानेदार, एसएसपी ने की कार्रवाई

मुरादाबाद,अमृत विचार। क्षेत्र में होने वाले अपराध पर अंकुश न लगा पाने और फरियादियों से अनुचित व्यवहार पर दो थाना प्रभारियों पर गाज गिर गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया है। कप्तान के इस आदेश से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। माना जा रहा है कि …
मुरादाबाद,अमृत विचार। क्षेत्र में होने वाले अपराध पर अंकुश न लगा पाने और फरियादियों से अनुचित व्यवहार पर दो थाना प्रभारियों पर गाज गिर गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया है। कप्तान के इस आदेश से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। माना जा रहा है कि अपराध नियंत्रण में नाकाम और जनता से उचित व्यवहार नहीं करने वाले अन्य थाना प्रभारियों पर भी गाज गिर सकती है। फिलहाल इनकी जगह पर किसी की तैनाती नहीं की गई है।
एसएसपी ने बताया कि नागफनी थाने के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह शासन और पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित कार्यों के विपरीत कार्य कर रहे थे। पुलिस मुख्यालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए कार्य में शिथिलता बरत रहे थे। अपने पद का दुरुपयोग करने की शिकायतें कई बार उच्चाधिकारियों तक पहुंची। चेतावनी के बाद भी उन्होंने अपनी कार्यप्रणाल में सुधार नहीं किया। जिस पर उनको लाइन हाजिर कर दिया गया है।
वहीं कुछ दिनों पहले पाकबड़ा में तैनात रहे दरोगा मेघराज सिंह को भगतपुर थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया था। मगर वह भी अधिकारियों की अपेक्षाओं में खरे नहीं उतर सके। मेघराज सिंह अपने अधीनस्थों पर ही नियंत्रण नहीं रख सके। उनके कार्यकाल में पूरा थाना ही निरंकुश हो गया।
थाने आनी वाली जनता के साथ भी उनका व्यवहार ठीक नहीं था। अपराधों पर नियंत्रण लगा पाने में भी वह सफल नहीं हो सके। फरियादियों की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में भी वह विफल रहे। भगतपुर थाने के फरियादी लगातार एसएसपी के यहां शिकायत लेकर आ रहे थे। लगातार एसएसपी हेमंत कुटियाल तक पहुंच रही थीं। चेतावनी के बाद भी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार न लाने और अपराधों पर नियंत्रण नहीं कर पाने पर एसएसपी ने थानाध्यक्ष भगतपुर को भी लाइन हाजिर कर दिया। फिलहाल अभी तक किसी की तैनाती नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : प्रमोशन पाकर 11 दरोगा बने इंस्पेक्टर, रमेश चंद्र बने अपराध निरीक्षक