अगर आपके भी शरीर में दिख रहे हैं हार्मोन घटने या बढ़ने के लक्षण, तो ना करें नजरअंदाज हो सकती है यह बीमारी

आज के समय में कई महिलाएं और पुरुष के थायराइड की समस्या हैं। थायराइड हार्मोन घटने और बढ़ने पर शरीर में कई तरह की परेशानी होती है। इसलिए आप हमेसा यही कोशिश करें कि आपके शरीर में थायराइड हार्मोन कंट्रोल में रहे। थायराइड हार्मोन खराब होने के कई सारे कारण होते हैं, जैसे कि खराब …
आज के समय में कई महिलाएं और पुरुष के थायराइड की समस्या हैं। थायराइड हार्मोन घटने और बढ़ने पर शरीर में कई तरह की परेशानी होती है। इसलिए आप हमेसा यही कोशिश करें कि आपके शरीर में थायराइड हार्मोन कंट्रोल में रहे। थायराइड हार्मोन खराब होने के कई सारे कारण होते हैं, जैसे कि खराब लाइफस्टाइल और खानपान सही न होना।
थायराइड हार्मोन काफी ज्यादा घटने पर शरीर में अत्यधिक थकान, मोटापा, और बालों का झड़ना जैसे लक्षण दिखते हैं। वहीं, थायराइड हार्मोन बढ़ने पर एकदम से वजन कम होने लगता है। चलिऐ जानते हैं थायराइड हार्मोन असंतुलित होने पर दिखने वाले लक्षण क्या हैं?
थायराइड हार्मोन घटने या बढ़ने से दिखते हैं ये सभी लक्षण
वजन घटना या तेजी से बढ़ना
थायराइडहार्मोन के ज्यादा घटने से वजन बढ़ सकता है। इस को हाइपोथायरायडिज्म भी कहा जाता है और वहीं, शरीर में थायराइडहार्मोन बढ़ने से वजन एकदम से कम होने लगता है। इस को हाइपरतायरायडिज्म कहा जाता है।
काफी ज्यादा थकान
हाइपोथायरायडिज्म और हाइपर-थायरायडिज्म दोनों में ही आपको शरीर में काफी ज्यादा थकान और कमजोरी सी महसूस होती है।
गर्दन की स्किन पर प्रभाव
थायराइड विकार (Thyroid Disorder) कि शुरुआत में ही आपकी गर्दन के आसपास की स्किन काली और झुर्रीदार होने लग जाती हैं।
कुछ और अन्य लक्षण
• तनाव, चिंता और डिप्रेशन की समस्या काफी बढ़ जाती है।
• थायराइड में आपको नींद से जुड़ी कई सारी परेशानीया हो सकती है।
पढ़ें-Health Care : मच्छरों के काटने से ऐसे करें बचाव, अपनाएं ये घरेलू तरीके