रामनगरी में उमड़ी आस्था, शिवालयों में बम-बम… सावन के दूसरे सोमवार को केसरिया रंग में रंगी नजर आई अयोध्या

रामनगरी में उमड़ी आस्था, शिवालयों में बम-बम… सावन के दूसरे सोमवार को केसरिया रंग में रंगी नजर आई अयोध्या

अयोध्या। सावन मास के दूसरे सोमवार को रामनगरी में आस्था उमड़ पड़ी। शिवालयों में हर-हर महादेव शिव शंभू के जयकारे लगे। नागेश्वरनाथ व क्षीरेश्वानाथ मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में श्रदलु कतारबद्ध होकर बारी-बारी से अभिषेक किया। कांवड़ियों से राम की पैड़ी केसरिया रंग में रंगी नजर आई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी व्यापक …

अयोध्या। सावन मास के दूसरे सोमवार को रामनगरी में आस्था उमड़ पड़ी। शिवालयों में हर-हर महादेव शिव शंभू के जयकारे लगे। नागेश्वरनाथ व क्षीरेश्वानाथ मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में श्रदलु कतारबद्ध होकर बारी-बारी से अभिषेक किया। कांवड़ियों से राम की पैड़ी केसरिया रंग में रंगी नजर आई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी व्यापक प्रबंध दिखे।

एडीजी जोन बृज भूषण, डीएम नितिश कुमार व एसएसपी प्रशांत वर्मा ने सरयू स्नान घाट, हनुमानगढ़ी सहित प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया।श्रद्धालुओं से सुबह से ही सरयू के घाट गुलजार दिखे। स्नान के बाद श्रद्धालु नागेश्वरनाथ व क्षीरेश्वनाथ पहुंचे। नागेश्वरनाथ में जलाभिषेक करने के लिए लंबी-लंबी लाइनें देखी गर्इं। शाम तक मंदिरों में श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। आस्था के इस सागर हर वर्ग के श्रद्धालुओं ने गोते लगाए।

एडीजी लखनऊ जोन बृज भूषण शर्मा ने कहा कि अयोध्या, बाराबंकी और खीरी में श्रद्धालु लाखों की संख्या में पहुंचते हैं। कावड़ियों की सुविधाओं के लिए लखनऊ से ही भारी वाहनों को शनिवार सुबह से बंद किया गया है। बस्ती जाने वाले मार्ग को कावड़ यात्रा के लिए आरक्षित किया गया है। कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। कावड़ यात्रा मार्ग में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती गई है।

31 से बढ़ेगी भीड़, 6 एसपी लगाए

अयोध्या में 31 जुलाई से भीड़ बढ़ेगी। इस दिन से सावन झूला मेला शुरू होकर 12 अगस्त तक रहेगा। इस बार मेले में 12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र की सुरक्षा में 6 एसपी 25 डीएसपी और 1200 सिपाहियों को लगाया गया है। संपूर्ण मेला क्षेत्र में एटीएस कमांडो की तैनाती भी की जा रही है। 10 कंपनी सीआरपीएफ और पीएसी तैनात की गई है। एक कंपनी फ्लड और एक कंपनी जल पुलिस की सरयू में लगाया गया है।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: शिवालयों में हर-हर महादेव के जयघोष के साथ जलाभिषेक, शिवरात्रि हो रही तैयारी