वाराणसी: सावन में काशी में दिखा शिव भक्तों का जमावड़ा, बम बम भोले से गूंजा शिवालय

वाराणसी। काशी बाबा शिव की नगरी हमेशा शिवमय नजर आती है। ऐसे में सावन के खास मौके पर सावन के दूसरे सोमवार के ठीक एक दिन पहले यानी आज रविवार से ही सड़कों पर आस्था का जन सैलाब देखने को मिल रहा है। भक्तों की उमड़ी भीड़ का यह अद्भभूत दर्शय कोरोना काल के 2 …
वाराणसी। काशी बाबा शिव की नगरी हमेशा शिवमय नजर आती है। ऐसे में सावन के खास मौके पर सावन के दूसरे सोमवार के ठीक एक दिन पहले यानी आज रविवार से ही सड़कों पर आस्था का जन सैलाब देखने को मिल रहा है। भक्तों की उमड़ी भीड़ का यह अद्भभूत दर्शय कोरोना काल के 2 साल के बाद देखा गया है। बाबा शिव की भक्ति में डूबे भक्त बम बम भोले का जयकारा लगाते हुए बाबा की पूजा के लिए लाइन में दिखाई दे रहे हैं।बाबा की मंगला आरती के बाद से ही झांकी दर्शन-पूजन शुरू हो गया।
कोरोना काल के खत्म होते ही बाबा के दर्शन के लिए पहुचें भक्त बाबा को निहारते रहे।
बता दें कि वाराणासी के काशी मंदिर में भक्तों को चार द्वार से प्रवेश दिलाया जा रहा है।
बाबा के दर्शन के लिए मंदिर तक पहुंचने के लिए गलियों और घाटों पर भक्तों की लम्बी कतार लगी है।
बाबा का सामूहिक जलाभिषेक भी किया गया हैं।
बाबा के दर्शन के लिए दूर-दूर से दर्शनार्थी शिव जी को जल चढ़ाने के लिए आएं हैं।
सावन के इस पावन अवसर पर सभी भोले बाबा के प्रसन्न करने के लिए गंगा जल, दूध, दही, घी, शहद, से स्नान करा रहें है। बेल पत्र, भांग, धतुरा, का बाबा को भोग लगाया है।
पढ़ें-25 जुलाई को है सावन का दूसरा सोमवार, शिवलिंग पर चढ़ाएं 7 सफेद चीजें, मिलेगा लाभ