वाराणसी: सावन में काशी में दिखा शिव भक्तों का जमावड़ा, बम बम भोले से गूंजा शिवालय

वाराणसी: सावन में काशी में दिखा शिव भक्तों का जमावड़ा, बम बम भोले से गूंजा शिवालय

वाराणसी। काशी बाबा शिव की नगरी हमेशा शिवमय नजर आती है। ऐसे में सावन के खास मौके पर सावन के दूसरे सोमवार के ठीक एक दिन पहले यानी आज रविवार से ही सड़कों पर आस्‍था का जन सैलाब देखने को मिल रहा है। भक्तों की उमड़ी भीड़ का यह अद्भभूत दर्शय कोरोना काल के 2 …

वाराणसी। काशी बाबा शिव की नगरी हमेशा शिवमय नजर आती है। ऐसे में सावन के खास मौके पर सावन के दूसरे सोमवार के ठीक एक दिन पहले यानी आज रविवार से ही सड़कों पर आस्‍था का जन सैलाब देखने को मिल रहा है। भक्तों की उमड़ी भीड़ का यह अद्भभूत दर्शय कोरोना काल के 2 साल के बाद देखा गया है। बाबा शिव की भक्ति में डूबे भक्त बम बम भोले का जयकारा लगाते हुए बाबा की पूजा के लिए लाइन में दिखाई दे रहे हैं।Shri Kashi Vishwanath Temple: पार्वती जी के लिए काशी आए थे शिव शंकर, जानें  कैसे हुए ज्योतिर्लिंग के रूप में स्थापित - Shri Kashi Vishwanath Temple  know mythological story behind this ...बाबा की मंगला आरती के बाद से ही झांकी दर्शन-पूजन शुरू हो गया।sawan monday Kashi Vishwanath Silver statue reached in the sanctum - काशी  विश्वनाथ के गर्भगृह में पहुंची चल रजत प्रतिमा, आस्था का सैलाब उमड़ा

सावन के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ में दर्शन-पूजन को जनसैलाब उमड़ाकोरोना काल के खत्म होते ही बाबा के दर्शन के लिए पहुचें भक्त बाबा को निहारते रहे।बता दें कि वाराणासी के काशी मंदिर में भक्तों को चार द्वार से प्रवेश दिलाया जा रहा है।सावन के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ में दर्शन-पूजन को जनसैलाब उमड़ाबाबा के दर्शन के लिए मंदिर तक पहुंचने के लिए गलियों और घाटों पर भक्तों की लम्बी कतार लगी है।सावन के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ में दर्शन-पूजन को जनसैलाब उमड़ाबाबा का सामूहिक जलाभिषेक भी किया गया हैं।सावन के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ में दर्शन-पूजन को जनसैलाब उमड़ाबाबा के दर्शन के लिए दूर-दूर से दर्शनार्थी शिव जी को जल चढ़ाने के लिए आएं हैं।सावन के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ में दर्शन-पूजन को जनसैलाब उमड़ासावन के इस पावन अवसर पर सभी भोले बाबा के प्रसन्न करने के लिए गंगा जल, दूध, दही, घी, शहद, से स्नान करा रहें है। बेल पत्र, भांग, धतुरा, का बाबा को भोग लगाया है।काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों पर 37 किलो सोने की परत चढ़ाई गई  । 37 kg of gold plated on the walls of the sanctum sanctorum of Kashi  Vishwanath

पढ़ें-25 जुलाई को है सावन का दूसरा सोमवार, शिवलिंग पर चढ़ाएं 7 सफेद चीजें, मिलेगा लाभ