बरेली: UPNHM संविदा कर्मचारी संघ ने लगाए ये गंभीर आरोप, अपर निदेशक को सौंपा ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। आशा संगठनों की पदाधिकारियों के द्वारा एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के मण्डल अध्यक्ष मनोज कुमार एंव स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध झूठी शिकायतों से तंग आकर शनिवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर निदेशक को ज्ञापन सौंपा है। वहीं इस ज्ञापन की एक-एक प्रतिलिपी मुख्यमंत्री, स्वास्थ्यमंत्री, जिलाधिकारी, मुख्य …
बरेली, अमृत विचार। आशा संगठनों की पदाधिकारियों के द्वारा एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के मण्डल अध्यक्ष मनोज कुमार एंव स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध झूठी शिकायतों से तंग आकर शनिवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर निदेशक को ज्ञापन सौंपा है। वहीं इस ज्ञापन की एक-एक प्रतिलिपी मुख्यमंत्री, स्वास्थ्यमंत्री, जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी और एनएचएम के अध्यक्ष और महामंत्री को भी भेजी है। ज्ञापन के माध्यम से यह भी बताया कि कुछ आशाओं द्वारा आये दिन हंगामा कर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों पर झूठे आरोप लगाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि आशा संगठन की पदाधिकारी शिववती साहू ने एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के मण्डल अध्यक्ष सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों के विरूद्ध झुठी शिकायतों के द्वारा चरित्र हनन एंव सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षति पहुचाने के लिये 2 जुलाई को बरेली के सभी 15 ब्लाकों के एमओआईसी, बीसीपीएम, बीपीएम व मुख्यचिकित्साधिकारी को भी रिश्वतखोरी में लिप्त बताते हुये बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां प्रार्थना पत्र दिया था।
पुलिस 21 जुलाई को मामले की जांच के लिए शिववती साहू को बुलाया। जिसपर उन्होंने जिला अस्पताल के चौकी प्रभारी को लिखकर दे दिया कि यह शिकायत उनके द्वारा नहीं की गयी है। जबकि वह मुख्यमंत्री कार्यालय को भी एक शिकायत भेजी थी। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्यारा के चिकित्साधीक्षक डाॅ. सौरभ सिंह और बीसीपीएम मनोज कुमार एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश सम्प्रेक्षक एंव मण्डल अध्यक्ष भी हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि इन शिकायती पत्रों को आशाओं और आशा संगिनी के ग्रुप में वायरल किया जा रहा है। एसएसपी कार्यालय से जब इस सम्बन्ध में जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। वहीं कुछ आशा संगिनी और आशाएं प्राईवेट अस्पतालों में मरीजों की गर्भपात, सिजेरियन प्रसव आदि करा कर मोटी कमीशन लेती है। उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच करा दोषीयों पर कड़ी कार्यवाही कराने की मांग की है। इस दौरान एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के मंडल महामंत्री डॉ. अतुल शर्मा आदि मौजूद रहें।
यह भी पढ़े – बरेली: महिला से ठगी करने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज