बरेली: पेंशन बहाली को लेकर डीआईओएस कार्यालय में शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन

बरेली, अमृत विचार। पेंशन बहाली, स्वास्थ्य बीमा आदि सहित 9 मांगों को लेकर शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। शनिवार को डीआईओएस कार्यालय में यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया। …
बरेली, अमृत विचार। पेंशन बहाली, स्वास्थ्य बीमा आदि सहित 9 मांगों को लेकर शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। शनिवार को डीआईओएस कार्यालय में यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि उम्मीद थी कि वर्तमान सरकार शिक्षकों के हित में कार्य करेगी, लेकिन शिक्षकों के हित में कोई कार्य नही किए जा रहे।
धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुं. संजय सिंह व संचालन मंडलीय मंत्री महेश चंद्र शर्मा ने की। शिक्षक नेता ब्रजराज सिंह ने कहा कि सरकार के पास शिक्षकों के लिए पेंशन देने के लिए धन नही है। बृजेश शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को मजबूती के साथ खड़ा होना होगा, ताकि सरकार शिक्षकों की मांगों को प्राथमिकता दें। प्रधानाचार्य डाॅ. शरदकांत, डाॅ. मनोज कुमार सक्सेना, पूर्व प्रधानाचार्य डाॅ. सुरेश रस्तोगी, डाॅ. गोविंद दीक्षित, अतीक अहमद और डाॅ. संदीप इंदीवार ने संयुक्त रूप से पुरानी पेंशन बहाली व राज्य कर्मचारी की तरह ही शिक्षकों को भी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा देने की मांग की।
साथ ही पदाधिकारियों ने शिक्षकों की मांगों को जल्द से जल्द नही मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी। जिलामंत्री प्रदीप पटेल, मीडिया प्रभारी श्याम नारायण शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, सौदान सिंह शाक्य, सह संगठन मंत्री आलोक सेठ, मंडल अध्यक्ष अजय सागर, डा. एसपी पांडेय, सुनीति शर्मा, केपी सिंह आदि सहित अन्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: दबंगों के हौसले बुलंद, घर में घुस कर किया पथराव, लाठी-डंडों से की मारपीट, वीडियो वायरल