‘तारा सुतारिया’ को मिली पहली सोलो फिल्म, एक्शन करती हुई आएंगी नजर

‘तारा सुतारिया’ को मिली पहली सोलो फिल्म, एक्शन करती हुई आएंगी नजर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया अपनी आने वाली फिल्म ‘अपूर्वा’ में जबरस्त एक्शन करती नजर आयेंगी। फिल्म अपूर्वा को निखिल नागेश भट्ट निर्देशित करेंगे। इस थ्रिलर फिल्म में तारा एक्शन अवतार में नजर आ सकती है। फिल्म को मुराद खेतानी और स्टार स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।   View this post on Instagram   A post …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया अपनी आने वाली फिल्म ‘अपूर्वा’ में जबरस्त एक्शन करती नजर आयेंगी। फिल्म अपूर्वा को निखिल नागेश भट्ट निर्देशित करेंगे। इस थ्रिलर फिल्म में तारा एक्शन अवतार में नजर आ सकती है। फिल्म को मुराद खेतानी और स्टार स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TARA? (@tarasutaria)

तारा सुतारिया ने कहा, “मैं अपने करियर में इससे बेहतर स्क्रिप्ट की मांग नहीं कर सकती थी। अपूर्वा का किरदार निभाने के बारे में सोचकर ही मुझे खुद पर गर्व होता है। मैं खुश हूं कि मैं पर्दे पर एक ऐसी महिला की कहानी पेश करने जा रही हूं जो अपनी बुद्धि और साहस से उन लोगों का सामना करेगी जो उसकी जान के पीछे पड़े हैं।”

निखिल नागेश भट्ट ने कहा, “मैं सबसे पहले तो इस फिल्म के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो उन्होंने इस स्क्रिप्ट पर और बतौर निर्देशक मुझ पर भरोसा जताया। यह एक ऐसी स्क्रिप्ट है जो सभी दर्शकों को हैरान कर देगी।”

यह भी पढ़ें:-‘Ek Villain Returns’ की शूटिंग शुरु, तारा सुतारिया के साथ नजर आए अर्जुन कपूर

ताजा समाचार

फैन्स की भारी डिमांड की वजह से सलमान खान का 'जोहरा जबीं' कुर्ता हुआ आउट ऑफ स्टॉक! 
संसद के बार-बार बाधित होने पर शिवराज सिंह ने जताई चिंता, कहा- कृषि और किसान पर चर्चा नहीं चाहता विपक्ष
पीलीभीत में पूर्णागिरि धाम जाने वाली ट्रेनों और बसों में भारी भीड़, श्रद्धालु हो रहे परेशान
Ganga Mela 2025: ऐतिहासिक गंगा मेला में बिखेरी सांस्कृतिक विविधता, सैकड़ों सामाजिक-राजनीतिक संगठनों ने कैंप लगा गुलाल उड़ाया
कासगंज में एंटी करप्शन की टीम की बड़ी कार्रवाई, DDO का लिपिक 25 हजार रिश्वत लेते दबोचा
शाहजहांपुर: जलालाबाद में बाईपास बनाने का आदेश जारी, जाम से मिलेगी राहत