बाराबंकी: जल संरक्षण के प्रति अवर अभियंता लघु सिंचाई ने लोगों को किया सचेत, कही यह बड़ी बात

बाराबंकी। भूगर्भ जल संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर भूजल सप्ताह (16 से 22 जुलाई) के अंतर्गत सोमवार को किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इस्माइलपुर में विकासखण्ड देवा के अवर अभियंता लघु सिंचाई दिनेश चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तथा किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक त्रिपाठी की गरिमामई उपस्थिति में विद्यालय के बच्चों को …
बाराबंकी। भूगर्भ जल संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर भूजल सप्ताह (16 से 22 जुलाई) के अंतर्गत सोमवार को किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इस्माइलपुर में विकासखण्ड देवा के अवर अभियंता लघु सिंचाई दिनेश चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तथा किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक त्रिपाठी की गरिमामई उपस्थिति में विद्यालय के बच्चों को भूजल जन जागरुकता के उद्देश्य बताए गए।
अवर अभियंता लघु सिंचाई दिनेश सिंह ने भूजल जल जागरुकता के संदर्भ में कहा कि जल के बिना जीवन के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती। दुनिया में 1.4 अरब घन किलोमीटर जल है। जिनमें 2.5 प्रतिशत ही ताजा जल है। लगभग 69 प्रतिशत स्थाई रूप से बर्फ के रूप में और लगभग 30 प्रतिशत भूमिगत जल के रूप में है।
उन्होंने बताया की घर में लगे समरसेबल को खुला न छोड़ें जितनी आवश्यकता हो उतना ही पानी समरसेबल व नल से निकालें। अनावश्यक जल का दुरुपयोग न करें। नालियों का संपर्क तालाबों से करें जिससे जल संरक्षित हो उन्होंने बच्चों को इस बात से भी अवगत कराया कि जुलाई का महीना चल रहा है और बारिश अभी तक नहीं हुई है जिस के करण पानी का स्टेटा नीचे उतर गया है।
नल तथा पंपिंग सेट से पानी खिंचवाना लोहे के चने चबाने के बराबर हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक स्लोगन भी जारी किया है जन जन तक जल पहुंचाना है जल संरक्षण अपनाना है। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के साथ विद्यालय के समस्त अध्यापक व विजय सिंह,बोरिंग टेक्नीशियन संदीप वर्मा, शुशील पाण्डे, दिलीप वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-उन्नाव: जन-जन तक पहुंचाना है…जल संरक्षण अपनाना है’, पानी की एक-एक बूंद बचाएं