लखनऊ: लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में DCP को हटाया गया

लखनऊ: लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में DCP को हटाया गया

लखनऊ । राजधानी के लुलु मॉल में नमाज अदा के बाद अब हनुमान चालीसा पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो युवक मॉल के अंदर जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करते दिखाई पड़े। बता दें कि मॉल की सुरक्षा पर तैनात …

लखनऊ । राजधानी के लुलु मॉल में नमाज अदा के बाद अब हनुमान चालीसा पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो युवक मॉल के अंदर जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करते दिखाई पड़े।

बता दें कि मॉल की सुरक्षा पर तैनात सिक्योरिटी फोर्स ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को पकड़े गए प्रदर्शनकारियों के साथ दोनों युवकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

सुंदरकांड करने का वीडियो वायरल होने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह को लाइन हाजिर किया गया। अब विनय सिंह को यहां का नया SHO बनाया गया।

इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया। DCP दक्षिणी गोपाल चौधरी हटाए गए। DCP यातायात सुभाष चंद्र शाक्य को DCP दक्षिणी बनाया गया।

वहीं प्रमोद कुमार तिवारी को अपराध से महिला अपराध एवं सुरक्षा शाखा लखनऊ में तैनात किया गया। राहुल राज को डीसीपी महिला अपराध एवं सुरक्षा लखनऊ शाखा से डीसीपी यातायात बनाया गया।।

पढ़ें-लखनऊ: लुलु मॉल में दो युवकों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, सामने आया वीडियो