नैनीताल: महिला पर्यटक ने शराब पीकर काटा हंगामा

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल में माल रोड के एक होटल में एक महिला पर्यटक द्वारा शराब पीकर जमकर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। होटल प्रबंधन की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में महिला के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है। बीते मंगलवार को दिल्ली निवासी महिला अपने पति के साथ घूमने …

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल में माल रोड के एक होटल में एक महिला पर्यटक द्वारा शराब पीकर जमकर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। होटल प्रबंधन की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में महिला के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है।

बीते मंगलवार को दिल्ली निवासी महिला अपने पति के साथ घूमने के लिए नैनीताल पहुंची थी। दोनों ने माल रोड के समीप एक होटल में दोनों ने कमरा ले लिया। पूरे दिन शहर में घूमने के बाद रात को महिला ने शराब पीकर हल्ला करना शुरू कर दिया। इस दौरान महिला व उसके पति का भी विवाद हो गया। होटल कर्मियों के समझाने पर भी महिला नहीं मानी।

महिला के हंगामे से परेशान पति सुबह उसे छोड़कर होटल से चला गया। उसने दोबारा हंगामा काट दिया। इसके बाद होटल कर्मियों को पुलिस को सूचना देनी पड़ी।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि महिला को समझाकर शांत किया गया। उसके खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया।