अहमदाबाद का दुनिया के 50 सर्वश्रेष्ठ स्थानों में शामिल होना बड़ी उपलब्धि: अमित शाह

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के पहले ‘यूनेस्को विश्व धरोहर शहर’ अहमदाबाद के टाइम पत्रिका की विश्व के 50 सर्वश्रेष्ठ स्थानों की सूची में शामिल होने पर देशवासियों को बधाई दी है । शाह ने गुरूवार को सिलसिलेवार ट्वीट्स में कहा, “ प्रत्येक भारतीय और विशेष रूप से गुजरात के लोगों …
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के पहले ‘यूनेस्को विश्व धरोहर शहर’ अहमदाबाद के टाइम पत्रिका की विश्व के 50 सर्वश्रेष्ठ स्थानों की सूची में शामिल होने पर देशवासियों को बधाई दी है । शाह ने गुरूवार को सिलसिलेवार ट्वीट्स में कहा, “ प्रत्येक भारतीय और विशेष रूप से गुजरात के लोगों के लिए यह अत्यंत गर्व व हर्ष की बात है कि भारत के पहले यूनेस्को विश्व धरोहर शहर, अहमदाबाद को अब टाइम पत्रिका द्वारा ‘2022 के विश्व के 50 महानतम स्थानों’ की सूची में शामिल किया गया है। इस उपलब्धि पर मैं सभी को बधाई देता हूँ”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “वर्ष 2001 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात में जो विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की नींव रखी गयी यह उसी का परिणाम है। अहमदाबाद का साबरमती रिवरफ्रंट हो या साइंस सिटी, मोदी जी ने हमेशा अगली पीढी का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने और भारत को भविष्य के लिए तैयार करने पर जोर दिया है।” उल्लेखनीय है कि यूनेस्को ने अहमदाबाद को पर्यटन की दृष्टि से दुनिया के 50 सर्वश्रेष्ठ स्थानों की सूची में शामिल किया है।
ये भी पढ़ें- डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत गिरने के मामले में पीएम मोदी काे जवाब देना चाहिए: यशवंत सिन्हा