बहराइच : खाद की दुकानों में हुई बड़ी छापेमारी, गड़बड़ी मिलने पर जानिए किसका लाइसेंस हुआ निलंबित

बहराइच, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर सोमवार को कृषि विभाग की टीम ने छह तहसीलों में संचालित खाद की 44 दुकानों पर छापेमारी की। जहां अनियमितता मिलने पर दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जबकि 10 को नोटिस जारी कर उनसे जवाब माँगा गया है। बताते चलें कि जिले में धान …
बहराइच, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर सोमवार को कृषि विभाग की टीम ने छह तहसीलों में संचालित खाद की 44 दुकानों पर छापेमारी की। जहां अनियमितता मिलने पर दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जबकि 10 को नोटिस जारी कर उनसे जवाब माँगा गया है।
बताते चलें कि जिले में धान की रोपाई चल रही है। ऐसे में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कृषि विभाग की तीन टीम गठित कर छापेमारी के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने नानपारा, मिहिपुरवा और सदर तहसील क्षेत्र में संचालित खाद की दुकानों पर छापा मारा। कैसरगंज और महसी में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदयभान सिंह एवम पायगपुर में भूमि संरक्षण अधिकारी डॉक्टर सौरभ वर्मा ने दुकानों पर छापेमारी की।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुल 44 दुकानों पर छापा मारा गया। अनियमितता मिलने पर मेवाराम मिश्रा खाद भंडार इटहा और आईएफएडीसी कृषि सेवा केंद्र देवदत्तपुर का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 21 दुकानों से खाद का नमूना जांच के लिए भेजा गया है। जबकि 10 दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। कृषि अधिकारी ने कहा कि किसानों को सरकारी दर पर ही खाद उपलब्ध कराएं। कहीं शिकायत मिली तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाई होगी।
इनको मिला नोटिस
जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आलिफ खाद भंडार, परवेज खाद, साधन सहकारी समिति झाला कला, अहमद खाद बीज भंडार जोलहनपुरवा, मौर्य खाद भंडार पयागपुर, पांडेय खाद भंडार, सिंह ट्रेडर्स पहलवारा, शुक्ला बीज भंडार, एग्री जंक्शन वन स्टॉप मूसे पट्टी, और मौर्या बीज भंडार कुंदासर को नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें –रायबरेली: शहर के कई दुकानों पर प्रशासन ने मारा छापा, प्रतिबंधित प्लास्टिक किया बरामद