रामपुर: भारतीय कानून के मुताबिक पायलट का लाइसेंस और प्रशिक्षण लेने में जुटे नवेद मियां

रामपुर: भारतीय कानून के मुताबिक पायलट का लाइसेंस और प्रशिक्षण लेने में जुटे नवेद मियां

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां भारतीय कानून के मुताबिक पायलट का लाइसेंस और प्रशिक्षण लेने में जुट गए हैं। इजिप्ट और स्विटजरलैंड में नवेद मियां ने प्रशिक्षक की निगरानी में विमान उड़ाया। उन्होंने राजनीति के साथ ही हवाई जहाज उड़ाने को शानदार अनुभव बताया। पूर्व मंत्री राजनीति के …

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां भारतीय कानून के मुताबिक पायलट का लाइसेंस और प्रशिक्षण लेने में जुट गए हैं। इजिप्ट और स्विटजरलैंड में नवेद मियां ने प्रशिक्षक की निगरानी में विमान उड़ाया। उन्होंने राजनीति के साथ ही हवाई जहाज उड़ाने को शानदार अनुभव बताया। पूर्व मंत्री राजनीति के अलावा अब हवाई जहाज उड़ाने का शौक भी पूरा कर रहे हैं।

  • इजिप्ट और स्विट्जरलैंड में नवेद मियां ने प्रशिक्षक की निगरानी में उड़ाया विमान
  • राजनीति के साथ अब हवाई जहाज उड़ाने को बताया शानदार अनुभव

न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी से एम आर्क की डिग्री हासिल करने के बाद नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां राजनीति में आ गए थे। 1996 में वह मिलक–बिलासपुर से विधायक बने थे। इसके बाद चार बार स्वार टांडा से एमएलए बने और मंत्री भी रहे। लेकिन, वो छात्र जीवन से ही पायलट बनना चाहते थे। इस ख्वाहिश को वह अब पूरा करना चाहते हैं। नवेद मियां ने मई में स्विट्जरलैंड और जून में इजिप्ट में प्रशिक्षक की निगरानी में हवाई जहाज उड़ाया।

गुरुवार को दुबई से लौटे नवेद मियां ने बताया कि इजिप्ट के सिक्सऑक्टोबर सिटी में ईएए इजिप्शन एविएशन एकेडमी के डीन हेशाम ओसमान और वाइस डीन मोहम्मद कामेल ने उनकी काफी मदद की और प्रशिक्षक की निगरानी में हवाई जहाज उड़वाया। इससे पहले मई में वह स्विट्जरलैंड गए थे, जहां आइखिनबर्गर निकट बुटविल में उन्होंने प्रशिक्षक की मौजूदगी में हवाई जहाज उड़ाया। नवेद मियां ने बताया कि वो भारतीय नियम और कानून के तहत पायलट का लाइसेंस और प्रशिक्षण लेने की प्रक्रिया पूर्ण करने में जुटे हैं।