स्मृति ईरानी बोली- अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के माध्यम से देशसेवा निरंतर जारी रखूंगी 

स्मृति ईरानी बोली- अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के माध्यम से देशसेवा निरंतर जारी रखूंगी 

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खुद को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि वह अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के माध्यम से देशसेवा का संकल्प निरंतर जारी रखेंगी। मुख्तार अब्बास नकवी के पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद महिला एवं बाल विकास …

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खुद को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि वह अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के माध्यम से देशसेवा का संकल्प निरंतर जारी रखेंगी। मुख्तार अब्बास नकवी के पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, “भारत सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद।” उन्होंने कहा, “दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए व अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के माध्यम से देशसेवा का संकल्प निरंतर जारी रखूंगी।”

ये भी पढ़े – राजद प्रमुख लालू प्रसाद को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली के एम्स लाया गया

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर