लखनऊ : डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने अखिलेश पर साधा निशाना, कही यह बड़ी बात

लखनऊ : डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने अखिलेश पर साधा निशाना, कही यह बड़ी बात

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यादव लगातार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमलावर रहते हैं। दोनों के बीच जुबानी जंग चलती रहती है। इसी कड़ी में केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले दो लोकसभा और दो विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की हार को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना …

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यादव लगातार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमलावर रहते हैं। दोनों के बीच जुबानी जंग चलती रहती है।

इसी कड़ी में केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले दो लोकसभा और दो विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की हार को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने सपा की सरकार को कुशासन और गुंडागर्दी वाली सरकार बताया है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट में कहा है कि, ”अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा 4/0 से 2014/17/19/22 के चुनाव हार चुकी है। सपा का कुशासन नहीं, बीजेपी का सुशासन चाहिए। गुंडागर्दी, दंगा नहीं गरीबों और यूपी का विकास चाहिए.”

यह भी पढ़ें –उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कौशांबी पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य, कहा- आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराने का होगा कार्य