बरेली: कन्हैयालाल और सनी की हत्या के खिलाफ दिया ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। राजस्थान के उदयपुर में पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या , और बरेली में कट्टरपंथियों द्वारा सनी नाम के व्यक्ति की रोटी के विवाद में हत्या कर दी। जिसको लेकर कई हिंदू संगठनों में भारी रोष व्याप्त है। अखिल भारतीय गोरक्षा परिषद के राष्ट्रीय …
बरेली, अमृत विचार। राजस्थान के उदयपुर में पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या , और बरेली में कट्टरपंथियों द्वारा सनी नाम के व्यक्ति की रोटी के विवाद में हत्या कर दी। जिसको लेकर कई हिंदू संगठनों में भारी रोष व्याप्त है। अखिल भारतीय गोरक्षा परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक गंगवार के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीओ आशीष प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सुनील अहलावत को सौंपा।
ज्ञापन में उदयपुर के मृतक कन्हैया लाल के परिवार को 1 करोड़ रुपये और एक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की। साथ ही आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की है। बरेली में हुई सनी नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने और आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक गंगवार, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रतिनिधि दीपू कश्यप, जिला अध्यक्ष राजेश सक्सेना महानगर अध्यक्ष रितिक सक्सेना,जिला महामंत्री शोभित, जिला सचिव सचिन गंगवार, डॉ. रवि, अंकुर चौहान डॉ. मुकेश यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
ये भी पढे़ें- बरेली: संपूर्ण समाधान दिवस में दो शिकायतों का हुआ निस्तारण