बरेली: अब अपनी रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगा हिंदू समाज, प्रदर्शन कर जताया आक्रोश

बरेली, अमृत विचार। राजस्थान में दिनदहाड़े हुई कन्हैया लाल की हत्या से हिंदुओं में आक्रोश है। हिंदू जागरण मंच महानगर बरेली, ब्रजप्रांत के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने राष्ट्रपति से राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। इससे पहले पदाधिकारियों ने राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी …
बरेली, अमृत विचार। राजस्थान में दिनदहाड़े हुई कन्हैया लाल की हत्या से हिंदुओं में आक्रोश है। हिंदू जागरण मंच महानगर बरेली, ब्रजप्रांत के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने राष्ट्रपति से राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। इससे पहले पदाधिकारियों ने राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके प्रदर्शन किया।
महानगर अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में हिंदू कन्हैया लाल दर्जी की दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या ने सभी को खुलेआम चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है हिंदुओं पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। संप्रदाय विशेष को सरकार का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए वह हत्या जैसी वारदात को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं। आरोपियों के बुलंद हौंसले का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हत्या के बाद उन्होंने वीडियो तक बनाई और उसे वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी देते दिखाई दे रहे हैं। आरोपियों को संरक्षण देने वाली ताकतों की सीबीआई से जांच होनी चाहिए।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि हत्या से पहले मृतक ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी, उसने सरकारी अमले को बताया कि जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन ने उसे सुरक्षा नहीं दी। यही कारण रहा कि आरोपियों के हौंसले बुलंद हो गए और उन्होंने कन्हैया को मौत के घाट उतार दिया। मृतक कन्हैया को सुरक्षा न देने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए।
महानगर महामंत्री अमित क्षत्रिय ने कहा कि कन्हैया की हत्या हिंदुओं को विचलित करने वाली है। कुछ लोग हिंदू समाज के धैर्य की परीक्षा ले रहे है। यदि इस तरह की वारदातों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो हिंदू समाज अपनी रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने को विवश हो जाएगा। इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: उदयपुर हत्याकांड को लेकर हिंदू संगठनों में बढ़ा आक्रोश, बजरंग दल और VHP ने किया विरोध प्रदर्शन