बरेली: राष्ट्रीय हनुमान दल ने “उदयपुर हत्याकांड” को लेकर एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन, जिला अध्यक्ष बोले ‘भाईचारा के नाम पर मुसलमान हमें बना लेते हैं चारा’

बरेली,अमृत विचार। बरेली में उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय हनुमान दल ने एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा। रामपुर बाग स्थित जिला अध्यक्ष देवदत्त शर्मा के आवास पर ही ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर मौजूद राष्ट्रीय हनुमान दल के कार्यकर्ताओं ने एडीएम सिटी से उदयपुर हत्याकांड के …
बरेली,अमृत विचार। बरेली में उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय हनुमान दल ने एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा। रामपुर बाग स्थित जिला अध्यक्ष देवदत्त शर्मा के आवास पर ही ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर मौजूद राष्ट्रीय हनुमान दल के कार्यकर्ताओं ने एडीएम सिटी से उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को तुरंत फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है।
वहीं उन्होंने ज्ञापन में कहा कि जिस तरीके से तालिबानी मानसिकता का प्रयोग वीडियो में किया गया है, जिस तरीके से कन्हैया की हत्या की गई, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश के अंदर जो भी नूपुर शर्मा के साथ खड़ा होगा उसका यही हश्र किया जायेगा। नूपुर शर्मा ने जो भी कहा वह सत्य है और इसका प्रमाण इनकी कुरान है। उन्होंने मांग की है कि हत्यारों को तत्काल फांसी की सजा दी जाए और कन्हैया के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए।
जिला अध्यक्ष बोले भाईचारा के नाम पर मुसलमान हमें चारा बना लेते हैं
अमृत विचार से बात करते हुए राष्ट्रीय हनुमान दल के जिला अध्यक्ष देवदत्त शर्मा ने कहा कि उदयपुर में हुआ हादसा अत्यंत शर्मनाक और दुखद है। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि मुसलमान कोई भाईचारा नहीं मानते हैं, भाईचारा के नाम पर वे हमें चारा बना लेते हैं।