Kanpur Dehat Crime: दो पक्षों में विवाद...मारपीट में घायल की मौत, परिजनों ने नहर पुल पर जाम लगाकर किया हंगामा

कानपुर देहात, अमृत विचार। होली पर्व पर हुए विवाद में एक पक्ष के कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष से मारपीट कर दी थी। इसमें दूसरे पक्ष के तीन युवक व एक महिला घायल हो गई। इलाज के दौरान घायल युवक की कानपुर में सोमवार को मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचने पर परिजन आक्रोशित हो गए और शव को कंचौसी नहर पुल पर रखकर जाम लगा हंगामा शुरू कर दिया। एएसपी ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराकर जाम खुलवाया।
मंगलपुर थाना क्षेत्र के कंचौसी के बलरामपुर गांव में होली पर्व पर पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। आरोप है कि एक पक्ष के आकाश, राहुल, नितेश, सत्यम, सुनील, सतेंद्र, रामशंकर सहित 5-6 अज्ञात लोगों ने एक राय होकर दूसरे पक्ष पर लोहे की सरिया, डंडे व सब्बल से हमला कर दिया।
इसमें दूसरे पक्ष के सगे भाई नरेंद्र, बलराम, जीतू व उनकी मां आशा देवी घायल हो गई थी। पुलिस ने चारो घायलों को सीएचसी झींझक भेजा था। जहां चिकित्सक ने तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया था। बलराम (25) की हालत चिंताजनक देख उसे कानपुर भेजा गया। सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और मंगलवार को शव गांव पहुंचने के बाद कंचौसी नहर पुल पर रखकर जाम लगा हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप था कि कंचौसी चौकी इंचार्ज ने विपक्षियों से सांठगांठ कर ली है और कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जानकारी पर एएसपी राजेश पांडेय समेत थाना बरौर, राजपुर, रसूलाबाद, देवराहट, अमराहट, डेरापुर आदि जगहों से फोर्स मौके पर पहुंचा।
एएसपी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया। तब कहीं डेढ़ घंटे बाद जाम खुल सका और आवागमन बहाल हुआ। इस दौरान औरैया, दिबियापुर आदि जगह जाने वाले वाहन सवारों को दिक्कत उठानी पड़ी। फिलहाल परिजन शव लेकर घर चले गए।
ये भी पढ़ें- कानपुर में चिकित्सा शिक्षा सचिव अपर्णा यू ने GSVSS PGI का किया निरीक्षण; ओपीडी, काउंटर, दवा वितरण को देखा...