Bareilly: मूल्याकंन...अंक गणना में न हो त्रुटि, परीक्षक दो बार जांचेंगे उत्तर पुस्तिका

यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र पर परीक्षकों की ऑनलाइन होगी निगरानी

Bareilly: मूल्याकंन...अंक गणना में न हो त्रुटि, परीक्षक दो बार जांचेंगे उत्तर पुस्तिका

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिका की जांच को दुरुस्त करने के लिए उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन के बाद दोबारा मूल्यांकन किया जाएगा। इससे उत्तर पुस्तिका में अंकों की गणना में गलती की गुंजाइश नहीं होगी। इसके लिए परीक्षकों को निर्धारित समय पर केंद्र पहुंचने का निर्देश जारी किया गया है। परीक्षकों की समीक्षा के लिए ऑनलाइन निगरानी की जाएगी।

यूपी बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब विभाग बुधवार से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करेगा। मूल्यांकन की बारीकियों की जानकारी साझा करने के लिए मंगलवार को प्रशिक्षण आयोजित होगा। बरेली-मुरादाबाद मंडल के 35 मूल्यांकन केंद्र पर 15,784 परीक्षक उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करेंगे।

परिषद के क्षेत्रीय सचिव डाॅ. नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण में मूल्यांकन गाइडलाइन साझा की जाएगी। नई व्यवस्था के तहत मूल्यांकन पूरा होने के सप्ताह भर बाद ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा। प्रशिक्षण से पहले सभी को ड्यूटी तैनात करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही मूल्यांकन केंद्र पर निर्धारित व्यक्ति ही प्रवेश करेगा, अन्य प्रतिबंधित रहेंगे।

ये भी पढ़ें - Bareilly: 11 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार