लखनऊ: बिल्डर भाईयों के हमलावरों को पुलिस किया गिरफ्तार

लखनऊ: बिल्डर भाईयों के हमलावरों को पुलिस किया गिरफ्तार

लखनऊ : ठाकुरगंज पुलिस ने बिल्डर भाईयों पर गोली चलाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध असलहा बरामद किया है। बदमाशों ने बाइक पर टक्कर मारने के विवाद में बिल्डर भाईयों समेत एक अन्य पर फायर फोंका था। जिसके बाद बिल्डर की शिकायत पर ठाकुरगंज पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा …

लखनऊ : ठाकुरगंज पुलिस ने बिल्डर भाईयों पर गोली चलाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध असलहा बरामद किया है। बदमाशों ने बाइक पर टक्कर मारने के विवाद में बिल्डर भाईयों समेत एक अन्य पर फायर फोंका था। जिसके बाद बिल्डर की शिकायत पर ठाकुरगंज पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

गौरतलब है कि बीते 25 जून को ठाकुरगंज पुलिस ने बालागंज निवासी रिषभ सिंह की तहरीर पर कैटल कॉलोनी निवासी मोहम्मद इमरान और आदिल के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। उस वक्त रिषभ ने बताया था कि 24 जून वह अपने दोस्त अली के साथ बाइक से घुमने निकला था।

चरक चौराहे के पास उनकी बाइक हमलावरों की बाइक से टकरा गई थी। इस बात हमलावरों ने बिल्डर के दोस्त अली को जान से मारने की धमकी दी थी। अलगे दिन रिषभ अपने भाई सुशांत सिंह के साथ सरफराजगंज स्थित जिम में गया था। इसी बीच अली भी उनसे मिलने पहुंचा था।

तभी इमरान और आदिल बाइक से उनके पास पहुंचे और बिल्डर भाईयों समेत अली पर फायर झोंक दिया था। इसके बाद हमलावर घटनास्थल से भाग निकले थे। उस वक्त बिल्डर भाईयों का आरोप था कि हमलवारों ने अली को जान से मारने की तैयारी में थे। जब ये मामला तुल पकड़ने लगा था कि तब एडीसीपी पश्चिम चिंरजीव नाथ सिन्हा ने जांच के आदेश देते हुए हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

मंगलवार को पुलिस ने दबिश देकर हमलावरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके पास एक-एक अवैध असलहा समेत चार जिंदा करतूस बरामद हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर हमलावरों को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें-  बरेली: सनी के चार हत्यारोपी गिरफ्तार, क्षेत्र में पीएसी तैनात

ताजा समाचार

अमरोहा : 5 किलो का बाट चोरी करने पर युवक को दी तालिबानी सजा, घसीट कर बाग में ले गए, फिर बेदर्दी से पीटा
जासूसी में कई और के शामिल होने की आशंका; ATS के साथ अन्य एजेंसियां जांच में जुटीं, कानपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का कर्मी हुआ था गिरफ्तार
भारत ने रचा इतिहास: कोयला उत्पादन में एक अरब टन का आंकड़ा पार, PM मोदी ने कहा- यह देश के लिए गौरव का क्षण
जिम्नास्टिक प्रणति नायक का एफआईजी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन, वॉल्ट फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
कानपुर में धागा गोदाम में लगी भीषण आग; ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मची अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने बुझाई...
कानपुर के नानाराव घाट में दो दोस्त नहाने के दौरान डूबे...एक का मिला शव; गोताखोर एक की कर रहे तलाश