बरेली: सनी के चार हत्यारोपी गिरफ्तार, क्षेत्र में पीएसी तैनात

बरेली: सनी के चार हत्यारोपी गिरफ्तार, क्षेत्र में पीएसी तैनात

बरेली/कैंट,अमृत विचार। सनी की हत्या के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किसी तरह का बवाल न हो इसके लिए सुबह से ही पुलिस अलर्ट थी। बाद में घटना स्थल के आस-पास दो कंपनी पीएसी को तैनात कर दिया गया। सनी के परिवार की गुजारिश पर सदर और गोल मार्केट …

बरेली/कैंट,अमृत विचार। सनी की हत्या के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किसी तरह का बवाल न हो इसके लिए सुबह से ही पुलिस अलर्ट थी। बाद में घटना स्थल के आस-पास दो कंपनी पीएसी को तैनात कर दिया गया। सनी के परिवार की गुजारिश पर सदर और गोल मार्केट के व्यापारियों ने दुकानों को बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में सनी के शव को पास के श्मशान भूमि पर ले जाकर अंतिम संस्कार कराया गया।

कैंट के चनेहटा निवासी सनी पुत्र योगराज केंद्रीय विद्यालय में गार्ड की नौकरी करता था। रविवार को उसका जन्म दिन था। रात में वह पास के होटल में रोटियां लेने गया था। वहां रोटियां कम और देर से मिलने पर दोनों पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हुई। हमलावरों ने सनी के लोहे की राड मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया।

जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मशाल होटल के मालिक जीशान, मुजीब, वाहिद, नाजिम समेत एक अज्ञात समेत पांच लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामला दो समुदायों का होने के कारण सोमवार सुबह बवाल की आशंका पर तीन थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।

इसके साथ ही वहां पर दो कंपनी पीएसी तैनात कर दी गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस सुरक्षा में सनी के शव को अंतिम संस्कार के लिए पास के श्मशान भूमि पर ले जाया गया। रात में पुलिस ने हत्यारोपी जाबर, मुजीब, वाहिद और जीशान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फरार आरोपी की भी तलाश कर रही है। रात में कोई क्षेत्र में विवाद न कर दे, इसलिए वहां पीएसी के साथ पुलिस की तैनाती की गई है।

दो समुदायों से मामला जुड़ा होने के कारण फोर्स के साथ पीएसी को तैनात किया गया है। पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। फरार आरोपी की तलाश की जा रही हैरवींद्र कुमार, एसपी सिटी‍।

अंतिम संस्कार तक मौके पर रहीं सीओ
घटनास्थल पर सुबह ही सीओ सिटी प्रथम श्वेता यादव कैंट, सुभाषनगर व किला समेत तीन थानों की फोर्स पहुंच गई। पोस्टमार्टम हाउस से सनी का शव जैसे ही घर पहुंचा। वैसे ही सीओ कैंट इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह के साथ मृतक के घर पहुंच गईं। शव का अंतिम संस्कार होने के बाद ही सीओ वहां से हटीं।

आरोपी की दुकान के सामने फोर्स रही तैनात
मशाल होटल के सामने भीड़ किसी तरह का विवाद न कर दे। इसलिए जब सनी की अर्थी उसके सामने से निकली तो वहां पर फोर्स के साथ साथ पीएसी तैनात थी।

मेरे पति के हत्यारों को मिले फांसी की सजा
रेनू पति सनी के शव से लिपट कर विलाप करते हुए कई बार बेसुध हो गई। उसका कहना था कि पति के हत्यारों को फांसी होनी चाहिए। मां गुड्डी देवी बेटे के शव से लिपट कर विलाप कर रही थीं। सनी के बेटे मुकुल, मयंक व बेटी काव्या की आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे।

सनी की पत्नी का सोमवार को होना था आपरेशन
सनी के पिता ने बताया कि उनकी बहू रेनू का सोमवार को पथरी का आपरेशन होना था। आर्मी से रिटायर होने के बाद से वह दिल्ली में रहकर एक कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। बेटे के जन्मदिन व बहू के आपरेशन की वजह से तीन दिन पहले दिल्ली से गांव आए थे। उनका कहना था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन भी देखना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से बेटे के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की गुहार लगाई है।

नाजिम का रहा है आपराधिक इतिहास
सनी की हत्या के आरोपी नाजिम का आपराधिक इतिहास है। थाना कैंट में नाजिम के खिलाफ करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसपर गुंडा व पाॅक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है। वहीं, नाजिम के पिता अब्दुल हमीद का भी आपराधिक इतिहास है। उनके खिलाफ थाना कैंट में आठ तो थाना कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज है।

व्यापारियों ने पूरे दिन नहीं खोला बाजार
सनी के परिजनों ने व्यापारियों से गुहार लगाई की उनके बेटे की हत्या के विरोध पर वे बाजार बंद कर दें। इसके बाद सदर और गोल मार्केट के व्यापारियों ने पूरा बाजार बंद कर दिया।

इकलौता बेटा था सनी
सनी परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार का कहना था कि अगर उन्हें मारपीट का थोड़ा सा भी पता चलता तो वह सनी को खुद ही बुलाकर ले आते। वह दुकानदार से खुद ही माफी मांग लेते।

यह भी पढ़ें- बरेली: रेड लाइट को नजर अंदाज करते रहे लोग, कटता रहा ई-चालान