जानिए 16 जुलाई तक किन शहरों के बीच रेल सेवा रहेगी बंद

जानिए 16 जुलाई तक किन शहरों के बीच रेल सेवा रहेगी बंद

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में जगदलपुर से हावड़ा और राउरकेला के बीच 6 जुलाई से 16 जुलाई तक रेल यात्री सेवा बंद रहेगी। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस दौरान जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या18005/18006) को हावड़ा से संबलपुर के बीच चलाया जाएगा, जबकि राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18107/18108) रद्द रहेगी। दोनों गाड़ियां 17 जुलाई को अपने …

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में जगदलपुर से हावड़ा और राउरकेला के बीच 6 जुलाई से 16 जुलाई तक रेल यात्री सेवा बंद रहेगी। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस दौरान जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या18005/18006) को हावड़ा से संबलपुर के बीच चलाया जाएगा, जबकि राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18107/18108) रद्द रहेगी। दोनों गाड़ियां 17 जुलाई को अपने गंतव्य के लिए रवाना होकर 18 जुलाई को जगदलपुर पहुंची।

इसके बाद ही यहां से हावड़ा – राउरकेला रूट पर रेल यात्री सेवा बहाल हो पाएगी। वाल्टेयर रेलमंडल मुख्यालय ने राउरकेला एक्सप्रेस को रद्द करने और समलेश्वरी एक्सप्रेस को संबलपुर से हावड़ा तक चलाने की सूचना सोमवार शाम को जारी की है। इसके अनुसार ईस्ट कोस्ट रेल जोन भुवनेश्वर के अंतर्गत संबलपुर रेलमंडल में टिटलागढ़ और सिकरी स्टेशन के बीच दूसरी लाइन और टिटलागढ़-केसिंगा के बीच तीसरी लाइन की कमीशनिंग का काम चल रहा है।

इस प्रक्रिया को पूरा करने संबलपुर रेलमंडल में इस रूट से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है जबकि कुछ को कम दूरी तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें-टीचर्स फोरम की मांग : डीयू के कुलपति प्रोफेसर काले कमेटी की रिपोर्ट लागू करवाएं