बागेश्वर: दूसरों के इलाज में भूमिका निभाने वाली आशाओं को नहीं मिल रहा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

बागेश्वर: दूसरों के इलाज में भूमिका निभाने वाली आशाओं को नहीं मिल रहा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

बागेश्वर, अमृत विचार। घर-घर जाकर महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने व स्वास्थ्य संबंधी सूचना चिकित्सा अधिकारियों को देने वाली आशा स्वयं के इलाज के प्रति निराश रहती हैं। उसे सरकार द्वारा इलाज के लिए किसी सरकारी कर्मचारी की भांति सुविधा नहीं दी जाती है। प्रदेश सरकार द्वारा विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं …

बागेश्वर, अमृत विचार। घर-घर जाकर महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने व स्वास्थ्य संबंधी सूचना चिकित्सा अधिकारियों को देने वाली आशा स्वयं के इलाज के प्रति निराश रहती हैं। उसे सरकार द्वारा इलाज के लिए किसी सरकारी कर्मचारी की भांति सुविधा नहीं दी जाती है।

प्रदेश सरकार द्वारा विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर ध्यान देने और महिला को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए गांव से लेकर शहर तक आशा कार्यकत्रियों की तैनाती की गई है।

इनके द्वारा संबंधित को स्वास्थ्य सेवाएं देने और इसके प्रति जागरूक करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी इस संबंध में जानकारी दी जाती है लेकिन आशा कार्यकत्रियों को स्वयं के स्वास्थ्य के लिए सुविधा शासन द्वारा अब तक नहीं दी गई है। बीमार होने पर सामान्य जनता की तरह ही उन्हें इलाज के लिए चिकित्सालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं।

आशाओं के ये हैं काम
-प्रत्येक परिवार के साथ माह में एक दौरा कर दो घंटे स्वास्थ्य संबंधी वार्ता
– माह में एक दिन एएनएम के दौरे के दौरान अधिक से अधिक टीकाकरण की सुविधा
– गर्भवती महिला को स्वास्थ्य केंद्र में ले जाना व उसके स्वास्थ्य की गतिविधियों पर नजर रखना
– ग्राम स्तरीय बैठकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की बैठक करना

आशा कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य लाभ हेतु अन्य की तरह आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान की जाती है। फिलहाल पृथक से इलाज के लिए विशेष सुविधा का कोई प्रावधान नहीं है।

– भुवन जोशी, जिला सामुदायिक सुगमकर्ता