कांवड़ यात्रा के लिए बनाये गए नए नियम, सख्ती से करना होगा पालन

मेरठ, अमृत विचार। भगवान शिव के प्रिय सावन माह में होने वाली कांवड़ यात्रा के आयोजन,और धार्मिक पंडालों के लिए नए नियम जिला प्रशासन की तरफ से बनाये गए हैं। इनका पालन सख्ती से करना होगा जिससे यात्रा और त्यौहार में किसी को भी असुविधा न हो। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने 14 जुलाई से शुरू …
मेरठ, अमृत विचार। भगवान शिव के प्रिय सावन माह में होने वाली कांवड़ यात्रा के आयोजन,और धार्मिक पंडालों के लिए नए नियम जिला प्रशासन की तरफ से बनाये गए हैं। इनका पालन सख्ती से करना होगा जिससे यात्रा और त्यौहार में किसी को भी असुविधा न हो।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने 14 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलने वाली कांवड़ यात्रा एवं विभिन्न शिव मंदिरों पर महाशिवरात्रि मेले को लेकर बैठक की। इसमें जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा से लेकर विभिन्न मंदिरों पर जलाभिषेक तक के कार्यक्रमों को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। डीएम ने कहा कि पूरे कार्यक्रम को प्लास्टिक मुक्त बनाये जाने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे साथ ही कांवड यात्रा मार्गों को तत्काल गड्डा मुक्त कराना सुनिश्चित होगा। इसके आलावा स्वच्छ पेयजल, घाटों का निर्माण, साफ-सफाई, शौचालय, गोताखोरों की सूची, प्रकाश व्यवस्था, जर्जर ताल, पोल, अनवरत विद्युत संचालन की व्यवस्था की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील स्थानों का चिन्हांकन कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने सुनिश्चित किये जाएं। उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि संबंधित अधिकारियों का डयूटी चार्ट बनाते हुये रोस्टर के अनुसार डयूटी लगाई जाए तथा कंट्रोल रूम संचालित किया जाए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी मार्गों पर पूर्व के वर्षों में लगाये गये शिविर का अवलोकन करते हुये संबधित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट शर्तों के अधीन शिविर लगाये जाने के लिए अनुमति प्रदान करेंगे।
डीएम ने संबंधित अधिकारियों को पंडाल, शिविर भंडारे लगाने की अनुमति शर्तों के अनुसार देने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाये कि कोई भी पंडाल सड़क के बिल्कुल पास में नहीं लगे। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि संबंधित एसडीएम एवं सीओ अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करते हुये पूरा रूट चार्ट तैयार कर आवश्यकतानुसार एक्शन लें।
इसे भी पढ़ें –यूपी: कांवड़ यात्रा पर सीएम योगी ने दिए अहम निर्देश, जानें कब से शुरू होगी यात्रा