भारत गौरव स्पेशल ट्रेन पहुंची अयोध्या, तीर्थयात्रियों का हुआ भव्य स्वागत

भारत गौरव स्पेशल ट्रेन पहुंची अयोध्या, तीर्थयात्रियों का हुआ भव्य स्वागत

अमृत विचार, अयोध्या। भारत गौरव स्पेशल ट्रेन बुधवार सुबह यहां 480 तीर्थयात्रियों को लेकर पहुंची। अयोध्या रेलवे स्टेशन पर पर्यटक एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह समेत सांसद लल्लू सिंह व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने फूल मालाओं से तीर्थयात्रियों का स्वागत किया। तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। अयोध्या दर्शन …

अमृत विचार, अयोध्या। भारत गौरव स्पेशल ट्रेन बुधवार सुबह यहां 480 तीर्थयात्रियों को लेकर पहुंची। अयोध्या रेलवे स्टेशन पर पर्यटक एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह समेत सांसद लल्लू सिंह व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने फूल मालाओं से तीर्थयात्रियों का स्वागत किया। तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

अयोध्या दर्शन के लिए पहुंचे तीर्थयात्री भव्य स्वागत से अभिभूत नजर आए। देश के सभी तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से निकले यह तीर्थयात्री 17 दिन और 18 रात चल कर अपनी यात्रा पूरी करेगें। यहां पहुंचे तीर्थयात्रियों को जलपान के बाद नंदीग्राम दर्शन के लिए ले जाया जायेगा।

वहां से लौट कर वे अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी समेत विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन करेगें उसके बाद सांय सरयू आरती में शामिल होंगे। इसके बाद रात साढ़े नौ बजे यहां से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे फिर वहां से नेपाल जनकपुर जायेगें। वहां से यह स्पेशल ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना होगी।

पढ़ें-लखनऊ: प्रेसीडेंशियल ट्रेन के लोको पायलट ने कहा-जिंदगी भर याद रहेगा यह लम्हा

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर