बाराबंकी के लाल ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर प्रखंड का नाम किया रोशन, कंधे पर सितारा लगाने का सौभाग्य पाकर गौरवान्वित हुए माता पिता

अमृत विचार, बाराबंकी। रामनगर तहसील क्षेत्र के एक होनहार निर्भय कुमार पाण्डेय ने ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी गया, बिहार से चार वर्षीय कठिन ट्रेनिंग पार कर शनिवार को पास आउट परेड उपरांत भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। इस उपलब्धि से उन्होंने न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे जिले …
अमृत विचार, बाराबंकी। रामनगर तहसील क्षेत्र के एक होनहार निर्भय कुमार पाण्डेय ने ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी गया, बिहार से चार वर्षीय कठिन ट्रेनिंग पार कर शनिवार को पास आउट परेड उपरांत भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। इस उपलब्धि से उन्होंने न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे जिले व प्रखंड का नाम रोशन किया है।
इन्होंने रामनगर प्रखंड के इकलौते सेना अधिकारी बनने की कामयाबी हासिल की है निर्भय कुमार पांडे चुरलिया गांव निवासी बाबूलाल पांडे के पौत्र व सेवानिवृत्त आर्मी के हवलदार विजय कुमार पांडे के पुत्र हैं। सेंट्रल एकेडमी स्कूल बाराबंकी में 12वीं तक की पढ़ाई पूरी कर 2018 में नेवी में सेलेक्शन हुआ था 5 महीने ट्रेनिंग के समय इंटरव्यू के लिए भेजा और सेना में सेलेक्शन हो गया। 11 जून 2022 को गया।
बिहार में पास आउट परेड में शामिल हुए तो घर परिवार माता-पिता और समाज का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। पासिंग आउट परेड में निर्भय के पिता विजय कुमार पांडे एवं माता ज्ञानवती पांडे को भी आमंत्रित किया गया था। माता पिता ने ही सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट के ड्रेस कोड में अपने बेटे के कंधे पर सितारा लगाया। पत्रकार से बात करते हुए अपने बेटे की कामयाबी को बताते हुए काफी गौरवान्वित महसूस किया और कहा काफी गौरव का क्षण था जब हम दोनों पति-पत्नी बेटे के कंधे पर सेना अधिकारी का सितारा लगा रहे थे।
निर्भय के सेना अधिकारी बनने की जानकारी उनके गांव में हुई तो मामा विजय कुमार मिश्रा चाचा अजय कुमार पांडे और विनय कुमार पांडे बहन ज्योत्सना पांडे, हर्षिता पांडे छोटा भाई पीयूष पांडेय व क्षेत्रवासियों ने मिलकर बधाई दी है।
पढ़ें-अयोध्या: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने नवनीत, लद्दाख में मिलेगी नियुक्ति